Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
पाली,जिले भर में शुक्रवार को एक बार फिर झमाझम बारिश हुई। जिले में शुक्रवार सुबह और दिन में हुई बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। अरावली पर्वतमाला में दिन भर हुई तेज बारिश के चलते नाणा-बेड़ा नदी उफान पर है। 
नाणा कस्बे में यह नदी पुलिए से चार फीट ऊपर बह रही है, जिससे जवाई बांण के जलस्तर एकाएक बढ़ा है। शुक्रवार की रात दस बजे तक जवाई बांध का जलस्तर 2८.८0 फीट हो गया, जबकि सुबह आठ बजे तक जलस्तर 25 फीट था। जवाई के सहायक सेई बांध में भी पानी की आवक तेज हुई है। शुक्रवार शाम तक इस बांध में साढ़े सात मीटर पानी था, जबकि रात दस बजे तक 9.60 मीटर हो गया। इस बांध की कुल भराव क्षमता 10.90 मीटर की है।
शुक्रवार की शाम को डेढ़ घंटे में मारवाड़ जंक्शन इलाके में 90 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इससे इलाके के कई नदी-नाले उफान पर है। घाणेराव, जोजावर, सांडेराव, सोजतरोड, सादड़ी समेत कई और जगहों पर नदियों में शुक्रवार की देर रात तक तेज बहाव से बह रही है। 
गुंदोज से सांडेराव के बीस बरसाती नालों की वजह से वाहन फंस गए। बाली के मुंडारा, पाली के पास हेमावास व सोनाई मांजी गांव के तालाब लबालब हो गए, वहीं कई और छोटे-मोटे बांध व एनिकटों में पानी की आवक एकाएक बढ़ी है। शहर से सटे हेमावास बांध में भी पानी की आवक तेज हुई हुई है। शुक्रवार सुबह तक इस बांध का जल स्तर 12.70 फीट था, जो रात को 14 फीट तक पहुंच गया। इस बांध में करीब साढ़े दस फीट तक सील्ड (मिट्टी) का जमाव है।
आधे घंटे में दो इंच पानी बरसा : जिले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच आधे घंटे में ही रोहट इलाके में 59 एमएम बारिश हुई। इसी तरह आधे पौन घंटे में शुक्रवार सुबह सुमेरपुर में 51 एमएम, बाली में 39 एमएम, पाली में 27 एमएम, देसूरी में 17 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। दिन चढऩे के बाद मौसम साफ हो गया, लेकिन दोपहर बाद फिर से आसमान में घटाटोप बादल छाए। शाम को पाली शहर समेत जिले में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई तो बाली, सादड़ी, मुंडारा, घाणेराव, देसूरी में मूसलाधार बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा।
सादड़ी, अरावली पर्वत शृंखलाओं में मूसलधार बारिश से शुक्रवार को राणकपुर बांध में गिरने वाली मगाई नदी व राजपुरा बांध में गिरने वाली सुकड़ी नदी तेज वेग बहने लगी। नदी पर बने पुल के ऊपर से करीब चार फीट पानी के तेज बहाव के चलते राणकपुर वाया उदयपुर व परशुराम महादेव मार्ग करीब चार घंटे अवरुद्ध रहा। साथ ही परशुराम महादेव के दर्शन पर भी तीन घंटे तक रोक लगी रही। मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ था। सुरक्षा की दृष्टि से सादड़ी थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया ने वाहनों को पानी में नहीं उतरने दिया। शेष & पेज १२
देसूरी उपखंड अधिकारी मोहनसिंह राजपुरोहित ने मगाई नदी व राणकपुर बांध का जायजा लिया। अरावली पर्वत शृंखलाओं में ६ इंच बारिश हुई। राणकपुर बांध की भराव क्षमता ६२.५० है। बारिश से बांध का जलस्तर मात्र चार घंटे में ४1 से बढ़कर ५६ फीट हो गया। नदी के तेज गति से बहने का क्रम जारी था। बांध में तेज गति से पानी की आवक को देखते हुए उपखंड अधिकारी राजपुरोहित ने बांध के नीचे काश्त कर रहे किसानों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। वहीं सादड़ी कस्बे में ४ इंच बारिश हुई। कस्बे का आकरीया चौक जलमग्न हो गया। सादड़ी से परशुराम महादेव जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध है तथा ट्रस्ट मंडल ने बाबा के दर्शनार्थ रोक लगा दी है।
सुमेरपुर,कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को सायं करीब 6 बजे झमाझम बारिश होने से सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश का क्रम करीब पौने घंटे तक चला। बारिश से मुख्य बाजार व गणेश रोड के अलावा मीणों का बास, टिंबर मार्केट, होली चौक में घुटनों तक पानी जमा हो गया। वहीं रबारियों का बास तथा उषापुरी गेट से पानी आने के कारण होली चौक में रहने वाले बाशिंदों के घरों में पानी आने से परेशानी हुई। उधर, जवाई बांध का जल स्तर शुक्रवार शाम सात बजे तक २५.३५ फीट के साथ उसमें १६२३ एमसीएफटी, सहायक सेई बांध में ७.७५ मीटर के साथ १०३२.२३ एमसीएफटी, कालीबोर में १५ मीटर के साथ १०७.०३० एमसीएफटी, सिंदरू बांध में ११.७५ फीट, तखतगढ़ बांध में ४.१५ फीट पानी आया है।
घाणेराव/देसूरी, देसूरी क्षेत्र में इंद्रदेवता की मेहरबानी से शुक्रवार को मेघ जमकर बरसे। क्षेत्र में सुबह तेज बरसात हुई। इससे नदी नालों में पानी बहने लगा। उसके बाद दोपहर एक बजे से दुबारा तेज बरसात हुई। घाणेराव नदी में पानी आने से काणा बांध में पानी की आवक अच्छी हुई है, वहीं बरसात का दौर शाम तक जारी था। अभयारण्य में तेज बरसात होने से सभी एनीकट ओवरफ्लो हो गए। बरसात से क्षेत्र में स्थित सभी तालाबों व एनीकट में पानी की आवक हुई है। सेलीनाल बांध, काणा बांध, हरिओम सागर बांध तथा छोड़ा बांध सहित अन्य बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
फालना, कस्बे में शुक्रवार सुबह ४.३० बजे से २ घंटे तक मूसलधार बारिश से गली—मोहल्लों में पानी जमा हो गया तथा सड़कों पर पानी बहने लगा। साथ ही नाले तेज वेग से बहने लगे। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात बाधित रहा। वहीं दिनभर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।
सोजत रोड, कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। करीब एक घंटे तक तेज बरसात से गली मोहल्लों में पानी भर गया तथा सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश से सवराड़ तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई। खेतों में पानी भर गया। क्षेत्र के मुसालिया, मेलावास, माण्डा, सवराड, रिसाणीयां, वोपारी तथा सिरियारी गांव में भी तेज बरसात हुई। जलदाय विभाग के अनुसार कंटालिया बांध में भी पानी की अच्छी आवक हुई। सात मीटर क्षमता वाले कंटालिया बांध का जलस्तर 4.40 मीटर तक पहुंच गया है।
मारवाड़ जंक्शन,कस्बे में शुक्रवार को करीब दो घंटे तक तेज बरसात होने से सड़कों पर पानी बहने लगा तथा चौराहों पर पानी जमा हो गया। बारिश से नदी व नाले तेज वेग से बहने लगे। गजानंद चौराहे के निकट नरसिंह बाला रपट पर यातायात करीब 3 घंटे तक बाधित रहा। साथ ही मुक्तिधाम के पास नदी भी तेज वेग से बहने लगी।
बेड़ा, ग्राम सहित आसपास क्षेत्र में शुक्रवार सायं चार बजे से देर शाम तक तेज बरसात से गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। साथ ही मौसम सुहावना हो गया।
गांवई तालाब लबालब : जवाली . क्षेत्र में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से आसपास के गांवों के तालाब लबालब हो गए तथा रपट पर पानी का बहाव होने लगा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 3 बजे से बारिश शुरू हुई जो सुबह तक चलती रही। इधर, निकासी नहीं हो पाने से कस्बे में कई जगहों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।
नदियों में भी आया बहाव : सांडेराव . कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के 4 बजे से बादलों की गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। तेज बारिश के चलते नेशनल हाइवे 14 पर मिठड़ी नदी, बिरामी की उबाड़ी नदी, निम्बेश्वर महादेव के पास वाली खारी नदी सहित कई नालों में तेज वेग से पानी बहा। इधर, गली—मोहल्लों में सड़कों, चौराहों पर पानी जमा हो गया। साथ ही बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
भर गए ताल तलैया : खिंवाड़ा . कस्बे व आसपास के दर्जनों गांवों सुबह 4 बजे से शुरू हुई बारिश एक घंटे तक चली, वहीं दोपहर 3 बजे दुबारा शुरू हुई बारिश लगातार तीन घंटे तक जारी रही। बारिश से छोटे मोटे ताल तलैया लबालब भर गए व नदी नालों में पानी चला। बारिश से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए हैं।
मीरा सागर बांध : एक फीट की चादर चली : लांबिया . क्षेत्र में शुक्रवार को एक घंटा लगातार हुई झमाझम बारिश से कस्बे के कई मकान पानी से घिर गए हैं। क्षेत्र के कावलियं, धनेरिया, कुड़की, भूम्बिलयां, आनंदपुर कालू, रास, अमरपुरा गांवों में शुक्रवार दोपहर को एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के तालाब, एनीकट लबालब भर चुके हैं। कुड़की गांव का मीरा सागर बांध पर एक फीट की चादर चलना शुरू हो गया। जोरदार बारिश से कस्बे निचले इलाकों के कई मकानों में पानी घुस गया और चारों तरफ फैला गया। कस्बे की कमरुनिशा पत्नी स्व. हरुण खां का कच्चा मकान ढहने से घरेलू सामान नष्ट हो गया। हालांकि उस वक्त घर में कोई नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। इधर, बेरा छापरिया में धर्माराम पुत्र कगाराम माली की कच्ची झोपड़ी भी ढह गई। इससे धर्माराम को चोट आई। दोनों ही परिवार बीपीएल चयनित हैं।
रपट के ऊपर से बहाव, यातायात अवरुद्ध : लांबिया . जैतारण मार्ग पर लांबिया के पास स्थित रपट के ऊपर तीन चार फीट पानी का तेज बहाव होने से यातायात बाधित रहा। साथ ही कई वाहन भी बारिश के कारण बीच रास्ते बंद हो गए। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 15 August 2010 at 4.14 PM )