Posted By : साभार - राजस्थान पत्रिका - जोधपुर
पाली,जिले भर में गत दिनों से सक्रिय हुए मानसून से सावन के पहले सोमवार को भी कई जगह झमाझम बारिश हुई। पाली शहर सहित बाली, सादड़ी, देसूरी, घाणेराव, नारलाई, बेड़ा, चामुंडेरी, राणावास, रायपुर, खिंवाड़ा, जवाली, जोजावर, लाम्बिया तथा मारवाड़ जंक्शन आदि स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। देसूरी व पहाड़ी क्षेत्र में बारिश से नदी नाले उफान पर रहने से सड़क मार्ग बाधित रहा।
राणावास, कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में दोपहर को जोरदार बारिश होने से सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया। वहीं ठाकुरवार की ओर जाने वाली रपट व रेलवे पुलिया से पानी बहने लगा।
जोजावर,कस्बे में सुबह तेज गर्मी के बाद दोपहर 3 बजे गरज के साथ तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से त्रिवेणी बाला खारकी में पहाड़ों का पानी आया। क्षेत्र के भगोड़ा, वासनी, सांसरी, आशापुरा सहित कई पहाड़ी क्षेत्र में अच्छी बारिश से जलाशयों में पानी की आवक हुई। चामुंडेरी कस्बे में सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश दिन भर चलती रही। वहीं दोपहर दो हुई तेज बारिश से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक हुई। आदिवासी इलाके के नाना, भीमाणा, मालनू, बेलार लूदड़ा भंदर में भी बारिश हुई। धनला कस्बे में जोजावर जाने वाले रास्ते पर पानी भर गया।
देसूरी/घाणेराव देसूरी क्षेत्र में सोमवार को तेज बरसात होने से नदी—नालों में पानी की आवक हुई है। बरसात से जहां खेतों में पानी भर गया। वहीं तालाबों व एनीकट में भी पानी छलक रहा है। सेलीनाल बांध में 6 फीट पानी आया। घाणेराव की मुख्य नदी पर बना भीम कुण्ड एनीकट पानी से भर गया तथा नदी बहने लगी। चामुण्डा कॉलोनी के पास स्थित नाले व चौकी नाले में भी पानी की अच्छी आवक हुई है।
सादड़ी, अरावली पर्वत शृंखलाओं में सोमवार दिनभर हुई बारिश से नदी नाले उफान पर रहे। परशुराम महादेव से निकलने वाली सुकड़ी नदी व राणकपुर घाट सेक्सन से निकलने वाली मगई नदी पूरे उफान पर रही। बारिश से परशुराम गुफा स्थित झरना तथा हाथी पुलिया झरना तेजगति से बहने लगा।
नारलाई, नारलाई सहित आसपास के गांवों में रविवार को करीब पौने दो घंटे तक तक बरसात होने से खेतों में पानी भर गया। बारिश से आसपास के बांधों एवं तालाबों में भी पानी की आवक हुई।
बेड़ा , ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। दोपहर को एक घंटे तक हुई बरसात स गली मोहल्ले में पानी जमा हो गया एवं नदी नाले बहने लगे। इधर पहाड़ी क्षेत्र के भीमाणा, नाणा, काकराड़ी, पणेतरा गोरिया तथा कालीबोर में बरसात होने से जवाई नदी बहने लगी।
मारवाड़—जंक्शन, कस्बे में सोमवार को तेज बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया तथा लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई। बरसात से फूलाद बांध में 3 फीट पानी की आवग हुई है। बांध का गेज 21 फीट हो गया है।
कुड़की के मीरा बांध में 1 फीट चादर चली : लांबिया . क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से निकटवर्ती मीरा नगरी कुड़की स्थित मीरा बांध में सोमवार को क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश से चादर चल गई। 15 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में तेजी से पानी की आवक होने पर 1 फीट की चादर चली। बांध में चादर चलने से कुड़की आलिनयावास पुष्कर मार्ग सोमवार को बाधित रहा। वहीं पहले हुई बारिश से मानपुरा,बरबावरपुर स्थित देवनारायण एनीकट टूट गया।
फालना, क्षेत्र में दोपहर दो बजे से शुरू हुई बारिश से शाम तक सभी नदी नाले उफान पर रहे। कस्बे को गांवों से जोडऩे वाली सड़कों पर पडऩे वालों में पानी ज्यादा होने से यातयात बाधित रहा।
रायपुर मारवाड़,कस्बे व आसपास के क्षेत्र सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई। यहां 115 मिमी वर्षा दर्ज की गई। रायपुर बांध का जल स्तर बढ़कर पौने चार फीट हो गया है। सुबह 4 बजे से हुई बारिश से क्षेत्र के नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया।
बूसी, कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद रविवार रात्रि में रूक—रूककर हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सोमवार को भी दिनभर बादल छाए रहे।
नाले में बहे बच्चे की मौत
बाली, कस्बे में सोमवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश में मुख्य बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास नाले में कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी तेज बारिश के कारण बाजार क्षेत्र का एकत्र पानी इस नाले में आने से अचानक नाले का बहाव तेज हो गया, जिससे वहां खेल रहे बच्चों में से एक बच्चा हजरत राजा पुत्र सलीम छीपा नाले में बह गया। करीब आधा किलोमीटर दूर तक बहने के बाद प्रशासन की मदद से बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। बाद में बच्चे को राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जवाई का जल स्तर १९ फीट पार
सुमेरपुर, जवाईबांध के कैचमेंट क्षेत्र में बने मानसून तंत्र तथा सेई बांध से जवाई बांध में पानी की आवक होने से बांध का जल स्तर सोमवार शाम तक १९ फीट के करीब हो गया। इसका जलस्तर देर रात और बढऩे की संभावना है। सेई बांध में भी पानी की आवक होने से जवाई में आवक और अधिक होने की संभावना हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले २४ घंटों के दौरान जवाई बांध क्षेत्र में ९ एमएम व सेई बांध क्षेत्र में १८ एमएम बारिश हुई है। दोनों स्थानों पर क्रमश: अब तक इस मानसून सत्र में २३४ व ४०४ एमएम बारिश दर्ज की गई है। सिरोही जिले का स्वरूप सागर बांध अपनी कुल भराव क्षमता १९ फीट पार कर ओवरफ्लो हो गया है, जबकि जवाई बांध में १८.७५ फीट के आंकड़े के साथ ११९७.५० एमसीएफटी, सेई बांध में ६.२५ मीटर के साथ ८२६.७५ एमसीएफटी, कालीबोर में १०.५० मीटर के साथ ५७.५८५ एमसीएफटी, सिंदरू बांध में १०.७० फीट के साथ ११३.६२ एमसीएफटी, तखतगढ बांध में ३.८० फीट के साथ २४.८१ एमसीएफटी, रघुनाथपुरा बांध ११.२० फीट के साथ १५.५३६ एमसीएफटी, ओडा बांध ६.७० के साथ ७२.९८८ एमसीएफटी, खिवांदी बांकली बांध में २.१५ मीटर के साथ १९.६८२ एमसीएफटी पानी इका हो गया है। (साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)
------------
कभी झिरमिर, कभी झमाझम
पाली। मारवाड-गोडवाड अंचल के सिरोही जिले में सोमवार को पूरे दिन कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चला। जालोर व पाली जिले में कहीं-कहीं तेज बौछारों ने उमस से राहत दिलाई। पाली में रविवार रात पौने दो बजे शुरू हुआ बारिश का दौर भोर होने तक जारी रहा। पहले पौन घंटे तक झमाझम और इसके बाद रिमझिम से मौसम खुशनुमा हो गया। सोमवार शाम पांच बजे कुछ देर तक फिर तेज बौछारें गिरी। जिले के फालना कस्बे में दोपहर ढाई बजे तेज बरसात हुई इससे दो बालक बरसाती नाले में बह गए। इनमें से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मारवाड जंंक्शन और राणावास इलाके में भी एक से डेढ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। क्षेत्र की सुकडी नदी में पानी बहने लगा। रविवार रात दो घटे हुई तेज बारिश से चट्टान टूट कर गोरमघाट और फूलाद रेलवे मार्ग के बीच गिर गई।
सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटों में जिले में सर्वाधिक बारिश रायपुर तहसील क्षेत्र में 115 मिलीमीटर और पाली में पहली बार 52 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मुख्य पेयजल स्त्रोत जवाई बांध पानी की आवक जारी रहने जलस्तर 18.75 फीट (1197 एमसीएफटी) तथा इसके सहयोगी सेई बांध का जलस्तर 6.15 मीटर पहुंच गया।
सिरोही जिले में दिनभर कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। माउंट व सिरोही में सुबह से ही रूक-रूककर रिमझिम बारिश चलती रही। आबूरोड में सुबह डेढ घंटे जमकर पानी बरसा। पिण्डवाडा, मंडार, सिरोडी, पासालिया, पाडीव, जावाल, सरूपगंज, रोहिडा, नया सानवाडा, वीरवाडा, झाडोली समेत आस-पास के कई क्षेत्रों में दिन में अच्छी बारिश के समाचार हैं।
सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटे के दौरान माउंट में सर्वाधिक लगभग तीन इंच (74 मिलीमीटर) वर्षा रिकॉर्ड की गई। सिरोही में 12, रेवदर में 11, शिवगंज में 6.6 तथा आबूरोड व पिण्डवाडा में 6-6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। प्रमुख पेयजल स्त्रोत अणगौर बांध में पानी की आवक होने से जलस्तर बढकर 9.50 तथा टोकरा बांध का 5.50 फीट हो गया।
जालोर जिले में सोमवार को कहीं तेज तो कही हल्की बारिश हुई। आहोर व बाकरारोड क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इससे आस-पास के खेतों में पानी भर गया। बीते चौबीस घंटों में जिले में सर्वाघिक बारिश बागोडा में 46 एमएम दर्ज की गई। ( साभार - राजस्थान पत्रिका - जोधपुर )
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 04 August 2010 at 02.13 AM )