सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 01 Dec 2025,दुर्गाराम पंवार

*मिस अर्थ कोमल काग ने विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा में टॉप 25 में अपनी जगह बनाई*

फिलिपिंस/
मिस अर्थ इंडिया का अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम नवंबर 2025 को हाल ही इस महीने फिलिपिंस देश में हुआ जिसमें कुल (ISS competition ) 81 देशों की प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा में सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा,मिस अर्थ इंडिया कोमल चौधरी ने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया,साथ ही अपना बेहतरीन प्रदर्शन से और दिन रात की मेहनत और लगन से विश्व स्तरीय पटल पर इस प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा में टॉप 25 में अपना स्थान हासिल कर पूरे भारत देश के साथ सीरवी समाज का नाम रोशन कर दिखा दिया की सीरवी समाज में भी ऐसी होनहार प्रतिभाए है जो विश्व पटल पर अपना दमखम के साथ सीरवी समाज का परचम लहरा सकती है।इस विषय में सीरवी समाज की प्रथम महिला रही जो अंतर राष्ट्रीय स्तर पर इस मुकाम पर पहुंची।यह भारत देश और सीरवी समाज के लिए किसी गर्व से कम नही है।कोमल काग ने कहा कि मेरी तैयारियां आगे भी जारी रहेगी।अगली बार जरूर में विश्व पटल पर नंबर वन रहने की पूरी कोशिश करूंगी।
फिलिपिंस देश से वापस आने पर कोमल काग को पुणे शहर में इनके निवास पर चेत बंदे पत्रिका परिवार के वरिष्ठ सहायक संपादक दुर्गाराम पंवार ने चेत बंदे पत्रिका की प्रति भेंट कर विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कोमल काग को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाए दी।कोमल काग ने कहा कि लोकप्रिय प्रकाशित पत्रिका मेने देखी बहुत ही शानदार और डिजिटल पत्रिका है इस पत्रिका में समाज की हर क्षेत्र की गतिविधियां के साथ आध्यात्मिक,शिक्षा,खेल, होनहार प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और जनरल नॉलेज जैसी चीजें भी मेने देखी।।प्रिंट मीडिया हमेशा रहता है और यादगार भी।इस मौके पर कोमल काग का पूरा परिवार के साथ साथ समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे
*संक्षिप्त परिचय और उपलब्धियां*
पुणे।धामली जिला पाली हाल में पुणे निवासी कोमल काग सुपुत्री हरीश जी सीरवी ने इसके पूर्व में मिस अर्थ इंडिया प्रतियोगिता में जीत हासिल की।इससे पहले कोमल काग ने मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया जो प्रतियोगिता में कोमल सीरवी टॉप 5 में चयनित हुई थी।वर्ष 2024 में मिस टीजीपिसी इंडिया में भाग लेकर वह प्रथम रन अप रही थी।उन्होंने हरियाणा के पंचकूला शहर में हुई अर्थ इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर उस प्रतियोगिता में मिस अर्थ इंडिया खिताब हासिल किया था।उस प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।कोमल काग ने यह सफलता हासिल करने के लिए पूर्व में तीन माह से तैयारियां कर रही थी।यन्हा जितने के बाद ही हाल ही में हुई विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धा में मिस अर्थ कोमल काग ने फिलीपींस देश में इस प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 25 में अपनी जगह बनाई।
कोमल काग ने पोषण और आहार विज्ञान में स्नातकोत्तर पदवी प्राप्त की है।साथ में आप कराटे ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी भी है। आपने यह सफलता हासिल कर गांव परिवार तथा समाज का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर आपको चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाइयां तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं। प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार