
*शिक्षक ही सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं।*
सीरवी समाज के गौरव श्री रतनलाल जी परिहार हुए सेवानिवृत
जैतारण/भाकरवास
*जीवन परिचय और उपलब्धियां*
स्नेहील,विद्यालय हितेषी, समर्पित स्वभाव,चिंतनशील, संस्कारित,स्पष्टवादी, अनुभवरूपी वटवृक्ष,मिलनसार और निश्छल आत्मीयता के श्रेष्ठ गुणों से विभूषित श्री रतनाराम जी(सीरवी) की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार और अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से अभिनंदन करते है।
आपका जन्म 20 नवम्बर 1965 को हुआ।
*पद:-वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक*
*सेवानिवृत दिनांक 30 नवम्बर 2025*
श्री रतनाराम जी सीरवी का जन्म माता श्रीमती सोनी बाई एवं पित्ता स्वर्गीय रूगाराम जी परिहार के यहां बेरा सोईजनों की ढाणी गांव भाकरवास तहसील जैतारण में हुआ। आपने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जैतारण व माध्यमिक शिक्षा खारिया मीठापुर में उच्च माध्यमिक शिक्षा बिलाड़ा से प्राप्त की तथा सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर से स्नातक (B.COM.) किया।आपने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से इतिहास विषय में अधिस्नातक (M.A.)किया।
*पारिवारिक जीवनः*
ग्रामीण परिवेश व सामाजिक रीति रिवाज के कारण आपका विवाह बाल्यकाल में श्रीमती छगनी देवी सुपुत्री श्री पुनाराम जी काग खेड़ा मामावास से हुआ।आपकी एक बेटी नेहा (निरमा) व बेटा (संदीप) है। वर्तमान में बेटी नेहा जोधपुर में व बेटा संदीप हैदराबाद में व्यवसायी है।
*व्यावसायिक शिक्षाः*
आपने C.P.Ed. राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर से व खुला विश्वविद्यालय कोटा से आपने B.Ed किया।
*राजकीय सेवाः*
*आपकी प्रथम नियुक्ति 2 जनवरी 1987 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटवा जैतारण में।*
13 मार्च 1999 से 4 जुलाई 2003 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुनावास कला।
*14 जुलाई 2008 तक कुमावत शिक्षा ट्रस्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय निमाज में रहे।*
29 सितंबर 2015 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानणा रायपुर।
*30 अक्टूबर 2017 तक किशननगर जैतारण में शारीरिक शिक्षक के रूप में रहे।*
1नवंबर 2017 को पदोन्नति उपरांत आपने वर्तमान विद्यालय सेठ चंपालाल बोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
रायपुर में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर समर्पित और गौरवमयी सेवाएं दी।
*उपलब्धिः*
शारीरिक शिक्षक होने के नाते आप सभी खेलों के ज्ञाता है। लेकिन वॉलीबॉल में आपकी विशेष रुचि रही तथा राष्ट्रीय स्तर तक छात्रो का आपने चयन करवाया तथा खो-खो,हैंडबॉल, कुश्ती,कबड्डी,एथलेटिक्स में भी छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर चयन करवा कर उनका भविष्य बनाने में सहयोग किया,इनके कई छात्र-छात्राएं आज राजकीय सेवा में है।इसके अलावा सीरवी समाज के अनेकों सामाजिक धार्मिक और शैक्षणिक,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,खेल महाकुंभ ,सांस्कृतिक जैसे छोटे बड़े कार्यक्रम मंचो पर मंच संचालक के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
*सामाजिक सेवाः*
*आप 1993 से 1998 तक सीरवी संदेश पत्रिका के संपादक रहे।सामाजिक कुरीतियों व राष्ट्रहित के मुद्दे उठाकर आपने पाठकों को नया चिंतन दिया।*
12 वर्षों तक आप सीरवी नवयुवक मंडल जैतारण के सचिव रहे।
*कोषाध्यक्ष (भूतपूर्व) राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ पाली*
श्री बाबा रामदेव चैरिटेबल ट्रस्ट जेतारण के सचिव व योजना सचिव पद पर आप वर्तमान में सेवाएं भी दे रहे हैं।
*सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट भाकरवास सचिव रहे*
वर्तमान में सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट भाकरवास के अध्यक्ष है।
*वर्तमान में सीरवी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट परगना समिति जैतारण के सचिव पद पर कार्य कर रहे हैं।*
मां आईजी की कृपा दृष्टि और आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे साथ ही समस्त विद्यालय
ब्लॉक व जिला स्तर पर सम्मानित व्यक्तित्व के धनी को
विद्यालय परिवार और सम्पूर्ण सीरवी समाज,चेत बंदे पत्रिका परिवार सदैव आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करता है आपका स्नेहिल ज्ञान ज्योति का उजाला सभी का मार्ग प्रशस्त करते रहे। पुनःआप जेसे समाज के गौरव,अच्छे कर्मवीर योद्धा को सैल्यूट वंदन अभिनंदन स्वागत करते हैं।
*आदरणीय श्री रतनाराम जी सीरवी सेवानिवृत के उपलक्ष्य में आज 1दिसंबर 2025 को सीरवी कॉलोनी श्री आईजी नगर निमाज रोड़,जैतारण में कार्यक्रम भी रखा गया है।*
आप सभी समाजी बंधू और मित्र गण जरूर पधार कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देवे सा।
प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार