
दिल्ली में “श्री देवांचल फाउंडेशन” का भव्य शुभारंभ
दिल्ली, शुक्रवार। राजधानी में शुक्रवार को “श्री देवांचल फाउंडेशन” का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री 1008 श्री शनिधाम पीठाधीश महामंडलेश्वर श्री दाती जी महाराज तथा पूज्य युवाचार्य श्री अभयदास जी महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
फाउंडेशन ने अपने प्रथम सेवा-कार्य के रूप में प्रतिदिन 100 ग़रीब और राहगीर बच्चों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी है। संगठन का उद्देश्य आने वाले दिनों में सनातन संस्कृति के अनुसरण, जागरूकता और विभिन्न सामाजिक सेवाओं को व्यापक रूप देना है।
फाउंडेशन के संस्थापक श्री देवहरी सीरवी ने संबोधन में कहा कि—
“देश के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने स्तर पर मानव कल्याण, प्राकृतिक संरक्षण और सनातन संस्कृति की जागरूकता के लिए कार्य करे। हर बड़ी पहल की शुरुआत शून्य से होती है। मेरे इस प्रयास में सनातन धर्म गुरुओं, समाजसेवकों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपतियों ने जो सहयोग दिया है, उसके लिए मैं जीवनभर कृतज्ञ रहूँगा। फाउंडेशन सदैव जन–मानस की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।”
कार्यक्रम का समापन आशीर्वचन, धन्यवाद ज्ञापन और सेवा-कार्य की रूपरेखा के साथ हुआ।