सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 29 Oct 2025, दुर्गाराम पंवार

*श्री धर्माराम जी परिहार ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में दिए 31000/-रुपये*

संक्षिप्त परिचय
सत्यमंगलम/गांव काणेचा
सरल स्वभाव के धनी,हँसमुख, गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी, दानवीर भामशाह श्री धर्माराम जी परिहार सुपुत्र स्वर्गीय श्रीमती हिंगी बाई श्री रावतराम जी सीरवी।आपकी तीन पुत्रियां है तारा बीकॉम,रेखा बीकॉम ग्रेजुशन कर चुकी है व बिंदु वर्तमान समय में जेएसएस लॉ कॉलेज मैसूर से फाइनल ईयर कर रही है।मूलनिवासी/बेरा नाडीयाला,गांव काणेचा,तहसील जैतारण, ब्यावर।वर्तमान प्रतिष्ठान_श्री राम ज्वैलर्स,मैसूर रोड़,सत्य मंगलम,तमिलनाडू ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की 8 होनहार प्रतिभाओं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा हेतु ओर बढ़ावा देने के लिए 31000 हजार रुपए की राशि दीपावली पर्व के समय घोषणा की ओर आज यह राशि उन सभी प्रतिभाओं को भेजकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।श्री आईजी शिक्षण संस्थान कुशालपुरा में शिक्षारत प्रतिभाएं दो रामपुरा कलां,तीन निबेड़ा कलां,एक जेती जेलवा की है,निर्देशक मदनलाल जी ने कहा की हमारे विधालय में सीरवी समाज के आर्थिक रूप से अहसाय कुल 25 से अधिक बच्चों को शिक्षा समिति और किसान सेवा समिति माध्यम बनकर सहयोग और सहायता प्रदान करती आ रही है और विद्यालय की ओर से भी बड़ा हमेशा सहयोग रहा,जवाली विद्या पीठ में दो प्रतिभाएं पढ़ाई कर रही है।एक पुणे।इन सभी को आज राशि ऑनलाइन जमा करवा दी गई।
आदरणीय श्री धर्मारामजी परिहार ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक,बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए।श्री धर्माराम जी साहब
इसके अलावा भी आप धार्मिक, शैक्षणिक विषयों में सक्रिय भूमिका भी निभाते रहते हैं।
आपकी छात्र हित,शिक्षा व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आपने हमेशा शिक्षा को महत्व दिया और समझा की शिक्षा से ही समाज और परिवार का कल्याण है।आपको और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार परिवार की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे।राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार