
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर 311 यूनिट रक्त संग्रहण
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में रिक्तिया भेरू चौराहा स्थित सीरवी समाज बगेची में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 311 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया! नवयुवक मंडल अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि स्व. दाखु देवी पत्नी स्व. श्री दौलाराम बर्फा की पुण्यस्मृति में बर्फा परिवार, बिलाड़ा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के रक्तवीरो ने उत्साह के साथ भाग लिया, इस अवसर पर पधारे आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह के कर कमलों से शिविर का शुभारम्भ किया गया, उन्होंने मानवहितार्थ आयोजित शिविर को मानवता की सेवा का एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया, शिविर में 17 महिलाओ सहित 7 दम्पति जोड़ो ने एक साथ उपस्थित रहकर रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में जोधपुर से एम डी एम ब्लड बैंक द्वारा 101, उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा 52, पारस ब्लड बैंक द्वारा 106 और बांगड़ अस्पताल पाली ब्लड बैंक द्वारा 52 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया ! कार्यक्रम में पधारे बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने अपनी महत्ती उपस्थिति से रक्तवीरो की हौंसला अपजाई की, उन्होंने ऐसे आयोजन को जनसेवा ओर सामाजिक एकता का मिशाल बताया, सचिव चैनाराम पालावत ने विशाल रक्तदान शिविर भामाशाह लादूराम, तेजाराम ओर हरजीराम बर्फा के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया, शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओ को प्रशस्ति एव आभार पत्र भी भेंट किया गया, उन्होंने बताया कि संगठन वर्ष 2015 से हर वर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है, तथा संगठन द्वारा हर दुर्घटना ग्रस्त, गंभीर बीमारी से ग्रसित जरूरतमंदों को ब्लड यूनिट की उपलब्धता निःशुल्क करवाता है, कार्यक्रम में सर्वसमाज के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य समाज सेवी बन्धुओ ओर विभिन्न समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियो की उपस्थिति रही, युवाजोश ने भी शिविर में उत्साह के साथ भाग लिया!
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा दुर्गा देवी राठौड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोहर सिंह हाम्बड़, समाज सेवी मिश्रीलाल हाम्बड़, बिलाड़ा विधानसभा प्रत्याशी मोहनलाल कटारिया, पुलिस निरीक्षक सवाई सिंह सोढा , रेलवे डिपो ऑफिसर IES धर्मेंद्र सीरवी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, पूर्व अधीक्षण अभियंता गोपाराम काग, कोटवाल प्रेमसिंह हामबड़, नंदाराम मुलेवा, अखिल भारतीय प्रांतीय महासभा अध्यक्ष धन्नाराम लालावत, गजाराम परिहार सरपंच सुराराम सीरवी, सरपंच माधुराम सीरवी, बाबूलाल आगलेचा, समाजसेवी गोपाराम पँवार, कृषि पूर्व अध्यक्ष तरुण मुलेवा, देवीसिंह भींवराज, डॉ दिनेश सोलंकी, डॉ धर्मेंद्र सीरवी, डॉ के बी गर्ग, डॉ ताराचंद रामावत, समाजसेवी भामाशाह तुलछाराम परिहार, किसान नेता शैतान सिंह राठौड़, बिलाड़ा परगना ग्राम इकाई अध्यक्ष हनुमान जांजावत, समाजसेवी गोपाराम पँवार, समाजसेवी महेंद्र सिंह राठौड़ , रतन लाल पँवार, पार्षद फुआराम राठौड़, पार्षद पन्नालाल जांजावत, पार्षद कल्याण सिंह, शेषाराम राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवसिंह राठौड़, संघ संचालक जुगल किशोर माहेश्वरी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रमेश पँवार , श्री रामनवमी सेवा समिति अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, एडवोकेट सी आर चौधरी, संजय चौधरी , लोकेश परिहार, अजित राठौड़, गजाराम परिहार, डॉ रमेश राठौड़, भींयाराम बर्फा, देवाराम राठौड़, माधुराम बर्फा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुमेर चौधरी, नरेश पवार, रोहिताश चौधरी, प्रेम सिंह, कानाराम, धन्नाराम राठौड़, गोपाल सिंह, गेनाराम, दिनेश, चिमन प्रकाश पंवार, सुरेंद्र सिंह, भगवान राम, पुखराज झांझावत , जितेंद्र, मदनलाल मेरावत, माधव सिंह लालावत, गजेंद्रसिंह, राजू काग, महेंद्रसिंह, रमेश परिहार,सुजान राम, रविंद सिंह सहित संगठन के अनेक युवा कार्यकर्ता सहित समस्त ग्राम इकाइयों के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे!