सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 17 Oct 2025, 05:20:00गोविन्द सिंह रोबड़ी

पिचियाक/ बिलाड़ा
सीरवी पीयूष सीरवी पुत्र अणदाराम जी पंवार गांव पिचियाक तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर के रहने वाले हैं। कक्षा 1 से 10 तक दयानंद विद्या मंदिर पिचियाक से 83%प्रतिशत से उत्तीर्ण की कक्षा 11 और 12 छत्रपति शिवाजी कोटा PCM से 62%उत्तीर्ण की। इसके बाद रेजोनेंस कोचिंग सेंटर कोटा से आईआईटी की तैयारी की। राजकीय महाविद्यालय सोजत सिटी से बीएससी मैथामेटिक्स 65% अंक से उत्तीर्ण की। इसके बाद कंकू विजय शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण महाविद्यालय पाली b.ed की डिग्री हासिल की। राजकीय सेवा के रूप में पशु परिचर (LSA) राजकीय पशु चिकित्सालय बिलाड़ा में अपना कार्य ग्रहण 28.9.2025 को किया। पिता अणदाराम जी कृषि का कार्य माता मंजू देवी ग्रहणी का कार्य करती है। बहन निकिता बीएससी नर्सिंग कर रही है। पीयूष इसका श्रेय अपने माता-पिता गुरु को देता है, और आई माता के आशीर्वाद से सफल हुआ। यह जानकारी जोधाराम बर्फा अध्यापक भावी द्वारा दी गई।