सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 16 Oct 2025, दुर्गाराम पंवार

*श्री हेमंत सीरवी , राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित*
Congratulations sri Hemant seervi, (RAS 165th Rank )
मंज़िल ने आज कदमों को गले लगाया है,
सपनों ने सच होकर ताज पहनाया है।
आगे की राह में चमकती रहें कामयाबियाँ,
हर कदम पर आत्मविश्वास ने साथ निभाया है।"
*संक्षिप्त परिचय/शिक्षा/जर्नी स्ट्रगल/ उपलब्धि*
गांव मेलावास/ सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा हमारा गौरव श्री हेमंत जी बर्फा सुपुत्री श्रीमती जमना देवी, श्री नारायणलाल जी बर्फा (रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक, अध्यक्ष सीरवी किसान छात्रावास सोजत रोड़) मूलनिवासी/
बेरा नवादिया,गांव-मेलावास (मारवाड़ जंक्शन )पाली।
श्री हेमंत सीरवी के आदर्श श्री कानाराम जी कलेक्टर IAS रहे।साथ ही माता पिता का हमेशा आशीर्वाद और सहयोग रहा ।आपने 10 th एवं 12th सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोजत रोड से की।10th में मात्र 53 प्रतिशत ही बनें,अतःआगे शिक्षा को पूरी गंभीरता से की और
12th में स्कूल में विज्ञान वर्ग में टॉपर रहे। आगे *आपने,BA ,MDSU AJMER से को,MA,Rajasthan University jaipur से किया।* *2015 में ugc net jrf परीक्षा उत्तीर्ण की।2015 में UPSC द्वारा आयोजित Assistant कमांडेंट (capf-gazzeted officer post)मे चयन हुआ,पर ज्वाइन नहीं किया क्योंकि मुख्य लक्ष्य आपका -UPSC CIVIL SERVICES EXAM था।UPSC CIVIL SERVICES EXAM मे 2016,2017, 2018,2021में 4 बार इंटरव्यू दिया 3 अन्य बार मुख्य परीक्षा तक भी पहुंचे। लेकिन 9 वर्षों के कठिन संघर्ष के पश्चात भी अंतिम सफलता हाथ न लगी।लेकिन आपने अपने ऊपर आत्मविश्वास और मेहनत लगन में कमी नही रखी आपके मन हमेशा यही था की एक दिन सफलता प्राप्त करूंगा।*
*अंत में RAS exam 2023 मैं पहले गंभीर प्रयास में अंतिम चयन 165 वी रैंक पर हुआ।।साथ ही 2024 के RAS भर्ती में भी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं हैं।।।साथ में MDSU ajmer से phd भी चल रही है।*
परिवार में धर्म पत्नी- किरण।बहन-रेखा पत्नी रमेश जी,सुशीला-नेमजी,मीनाक्षी पत्नी श्री मुकेश जी RPS चाचा-पारसमल जी, चंपालाल जी(कोयम्बतूर )
श्री हेमंत सीरवी को राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप में फाइनल चयनित होने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।मां आईजी का खूब आशीर्वाद बना रहे। प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार