
*श्री संदीप राठौड़ (लालावत) का राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में अन्तिम रूप से चयनित*
Congratulations sri sandeep Rathore (Lalawat)RAS 2023 Rank 470
"जिसके हौसले बुलंद हों, वो कभी हारता नहीं,
बल्कि हर हार को जीत में बदल देता है।"
"तूफान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है,
कि किनारों पर खड़े होकर तो सब देखते हैं।"
*संक्षिप्त परिचय,शिक्षा और हौसले की मेहनत*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिमा हमारा गौरव श्री संदीप राठौड (लालावत ) सुपुत्र श्रीमती कमला देवी गृहिणी श्री चुतराराम सेवानिवृत्त लेखाधिकारी। मूल निवासी-बेरा-लालावतों की बावड़ी,बिलाड़ा,जोधपुर हाल निवासी-सारण नगर सी'रोड, बनाड़ रोड जोधपुर (राज०)।
श्री संदीप जी की प्रारम्भिक शिक्षा -10th-जोधपुर (शहर) - 92%.और 12th-77.38% ग्रेजुएशन MNIT से B.Tech (Electrical) 2013 में जयपुर से की।
परिवार में धर्म पत्नी श्रीमती भारती B.A.(अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम,जोधपुर) आपके एक लड़की -यानू एक लड़का-खुशवन्त सीरवी है।
बहन श्रीमती सुनिता राठोड, BA,BEd,धर्म पत्नी श्री सुनिल बर्फा B.A. MÁ. BEd., Net JRF चयनित व phd, में कार्यरत है।
सफलता का श्रेय - माता पिता,धर्म पत्नी एवं आपकी कड़ी मेहनत।आपकी इस उपलब्धि पर परिवार,सीरवी समाज और बिलाड़ा का नाम रोशन हुआ है।आप सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।श्री संदीप राठौड़ को चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।प्रस्तुति दुर्गाराम पंवार