सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 15 Oct 2025, 06:18:33गोविन्द सिंह रोबड़ी

शिक्षा से परिवार समाज के ललाट पर सूर्य तिलक करती है बेटियां
ममता पुत्री अणदाराम जी बर्फा सीरवी गांव भावी तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर ने होमी जहांगीर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) RMP मैसूर कर्नाटक में प्लांट ऑपरेटर पर चयन हुआ। कक्षा 1 से 8 तक श्री आईजी विद्या मंदिर भावी में अध्ययन किया। ममता ने कक्षा दसवीं की परीक्षा बालिका स्कूल भावी 79.83%से तथा कक्षा 12वीं परीक्षा आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा 81.2% PCM से उत्तीर्ण की। बीएससी का अध्ययन केएन कॉलेज जोधपुर पीसीएम PCM विषय में 70% प्रतिशत से उत्तीर्ण की। ममता अध्ययन के शुरुआत में ही उसने मन में विचार कर लिया था कि मुझे राजकीय सेवा में जाना है। चाहे मुझे इसके लिए कितनी भी मेहनत करनी पड़े। ममता अपनी कठिन मेहनत, लगन और धैर्य से सफलता हासिल की। ममता अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरू को देती है। ममता ने परिवार ,गांव और समाज में अपना नाम रोशन किया। ममता ने 25 सितंबर 2025 को कार्य ग्रहण किया। ममता के पिता अणदा राम जी सीरवी बास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति भावी के अध्यक्ष और माता ग्रहणी है। उसका भाई जितेंद्र BA BED,MA का अध्ययन किया है और छोटी बहन की प्रेरणा से राजकीय सेवा में जाना चाहता है। यह जानकारी जोधाराम बर्फा अध्यापक गांव भावी द्वारा उपलब्ध करवाई गई।