सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 11 Oct 2025, दुर्गाराम पंवार

रक्तदान महा शिविर में 825 यूनिट रक्त किया संग्रहित

युवाओं ने दिखाया जोश, शिविर में बढ़चढ़कर लिया भाग

पुणे: सीरवी समाज सजंय पार्क आईमाता मंदिर में रविवार 05 अक्टूबर 2025 को आयोजक सीरवी जय भवानी सेवा संस्था संजय पार्क के तत्वाधान में व सीरवी क्षत्रिय युवा मंच संजय पार्क के सहयोग से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मा.श्री.सुनील कुमार सीरवी ( भाजपा युवा नेता, पाली राजस्थान ) संपन्न हुआ.शिविर में ससून हाॅस्पिटल की टीमों द्वारा 825 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए रक्तदान का महत्व बताया। रक्तदाताओं को नास्ता व खाने की व्यवस्था की गई थी । रक्तदाता को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार सीरवी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। सुनीलजी ने कहा कि रक्तदान एक महान पुण्य कार्य है जिससे हम किसी की जान बचा सकते है। हमें रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। चंदाराम भायल ने कहा कि रक्तदान शिविर के आयोजन से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढेगी और इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष गुणाराम वर्पा अध्यक्ष सीरवी जय भवानी सेवा संस्था,संजय पार्क, दुर्गाराम सोलंकी, दुर्गाराम भायल, जोगाराम सोयल, इस कार्यक्रम में चंदाराम भायल कोषाध्यक्ष सीरवी महासभा, दिनेश गहलोत अध्यक्ष सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत, रमेश भाई चौधरी सूर्या इलेक्ट्रोनिक्स, भंवर चौधरी शिवसेना, उमेश गहलोत युवा भाजपा नेता, चुनीलाल सोलंकी सचिव , आईजी विद्यापीठ, जवाली, सभी 14 वडेर के अध्यक्ष, भारी संख्या में महिला मंडल, इंदिरा चौधरी अध्यक्ष महिला मंडल, सीरवी जय भवानी सेवा संस्था, संजय पार्क, पुणे, संत गुलाराम जी महाराज बगीची , आईजी संस्था औंध, राकेश आगलेचा अध्यक्ष - बाबा रामदेव मंडल धानोरी, लक्ष्मण आगलेचा अध्यक्ष आईजी भजन मंडल, धानोरी, ओमसा चौधरी अध्यक्ष - सीरवी स्पोर्ट्स क्लब पुणे एवं शेशाराम चौधरी सचिव , हरीश चौधरी अध्यक्ष आईजी स्पोर्ट्स क्लब, पुणे, मिश्रीलाल चौधरी खेल मंत्री पुणे, मांगीलाल चौधरी मुख्य इंचार्ज स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पुणे विभाग, कु. पूजा चौधरी रिल्स स्टार, पाली राजस्थान, पूर्व विधायक सुनील अण्णा टिंगरे, सुरेंद्र दादा पठारे युवा नेता, सुहास दादा टिंगरे, शशी अण्णा टिंगरे, पूर्व नगरसेविका सौ. शितल अजय सावंत, रवि भाऊ टिंगरे युवा नेता, डॉ. निजानंद खामकर, स्वराज्य संगठन के प्रवक्ता धनंजय जाधव, पूर्व नगरसेविका रेखा चंद्रकांत टिंगरे, कॉर्नर मोबाइल के संचालक सुधीर भाऊ वाघमोडे, हिमगिरी विद्यालय के सभी भूतपूर्व विद्यार्थी और गुरुजी बांडे , ढगे , भापकर, शास्त्री काले , विक्रांत काले, करंजकर, शेरकर , शशी मूढ़े, कपिल कांबले, नोयम शेख, मुख्य आयोजक सिरवी क्षत्रिय समाज संजय पार्क युवा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सचिव नरेश वरपा, उपाध्यक्ष प्रकाश पवांर, सेसाराम चोयल, सह-सचिव सुरेश चोयल, कोषाध्यक्ष महेंद्र चोयल, सह-कोषाध्यक्ष चुनीलाल आगलेचा, सुझाव अधिकारी प्रेम प्रकाश सोलंकी, सुरेश परीहारिया, प्रकाश देवड़ा, हरिराम चोयल, रमेश काग, रमेश चौधरी, प्रविण, मानक, रजनीश, दिलीप, विनोद, मोती, बाबुलाल,सुरेश, मनोज, राजूभाई, नेकाराम, सुरेश वर्पा, अरुण उपस्थित थे। इस रक्तदान शिविर में 1050 लोगों ने हेल्थ इंश्योरेंस का भी लाभ उठाया और जानकारी ली । शिविर में ससून अस्पताल कर्मियों व नर्सिग स्टाप ने सेवाए दी। रक्तदान शिविर यशस्वी बनाने में सहयोग देने वाले सभी समाज के बंधुओ एवं माताओं बहनों एवं युवाओं का युवा मंच की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।