
श्री भूराराम जी पंवार ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 21000/-रुपये
मांडा/बेंगलुरु/
सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,शिक्षाविद,धार्मिक, सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह,का *संक्षिप्त परिचय श्री भूरारामजी धर्मपत्नी प्रेमा देवी पंवार सुपुत्र स्वर्गीय श्री पेमारामजी श्रीमती जेठी बाई सीरवी।मूलनिवासी: गांव-मांडा (बेरा- झालिया) तहसील-मारवाड़ जंक्शन,पाली।वर्तमान निवास/प्रतिष्ठान/पूनम जंक्शन,एवेन्यू रोड़,बेंगलुरु,* ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की होनहार 4 होनहार प्रतिभाओं को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा,सहयोग देने हेतु कुल 21000 हजार रूपए की राशि घोषणा की।जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं जयपुर,आगेवा 6000 हजार रूपए फार्मेसी तैयारी हेतु हॉस्टल फीस,6000 हजार रुपए अजमेर,कुशालपुरा, नर्सिंग हॉस्टल फीस,4000 रुपए जोधपुर,सतलाना कॉलेज फीस,5000 हजार रूपए श्री आईजी शिक्षण संस्थान जवाली विद्या पीठ में दिए जाएंगे! कूल 21हजार रूपए की घोषणा राशि कर सभी प्रतिभाओं के निजी खाते में ऑनलाइन जमा करवाए जो उन बच्चो का भविष्य और एक आगे बढ़ने का अवसर सहयोग प्रदान कर उनका होसला अफजाई भी किया। श्री भूराराम जी ने नेक काम के साथ साथ बड़ा पुण्य कार्य किया।श्री भूरारामजी पंवार आपके तीन लड़के है प्रथम *राकेश पंवार B.tech डिग्री होल्डर,वर्तमान सॉफ्टवेयर इंजीनियर Amazon कंपनी बेंगलुरु में कार्यरत हैं, दूसरा गौतम पंवार B.tech डिग्री होल्डर वर्तमान Razorpay कंपनी बेंगलुरु में कार्यरत, तीसरा ललित BCA 1st ईयर PES University में शिक्षारत्त है।*
श्री भूराराम जी पंवार साहब ने कहा कि मेरे दो बेटे आज सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर नाम चिन्ह कंपनी में कार्य कर रहे हैं तो यह देन शिक्षा की है जो आज दोनो पुत्र अच्छे पैकेज पर हैं।इसी तरह हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में समाज की बालक, बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए।
आपकी छात्र हित,शिक्षा,खेल व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार परिवार/अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे।राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार