सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 28 Sep 2025, 07:53:36 अधिवक्ता कानाराम भायल

शिक्षा के सामर्थ्य से परिवार,समाज के ललाट पर सूर्य तिलक करती है बेटियां

सुश्री बसंती भायल का हुआ चयन आरपीएफ (RPF) सब_इंस्पेक्टर में
*पुणे/प्रतापगढ़
होनहार प्रतिभा,समाज गौरव संक्षिप्त परिचय आप *सुश्री बसंती भायल सुपुत्री श्रीमती नारायणी देवी श्री वक्तारामजी सीरवी।मूलनिवासी,गांव प्रतापगढ़,पाली,राजस्थान *
सुश्री बसंती भायल ने अपनी कठिन मेहनत,लगन और धैर्य से न केवल अपने परिवार,गांव, जिला,समूचे समाज का नाम रोशन किया। शिक्षा एंड स्ट्रगल
सुश्री बसंती भायल ने प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1से 8 वीं तक की गांव प्रतापगढ़ से हुई।उसके पश्चात कक्षा 9वीं 10वीं की पढ़ाई गांव निम्बाड़ा की। आपने दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए।दसवीं गणित विषय में 100में से 100 अंक हासिल किए।आपने कक्षा 11वीं एंड 12वीं की शिक्षा सीरवी समाज की लोकप्रिय विधालय श्री आईजी बालिका विद्या पीठ जवाली से की,विषय विज्ञान 12th बोर्ड परीक्षा परिणाम में 82प्रतिशत अंक हासिल किए।आपकी ग्रेजुएशन UG की शिक्षा लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ सेंस एंड टेक्नोलॉजी जोधपुर से की ओर आपने यूजी फाइनल डिग्री में 81प्रतिशत अंक हासिल किए।उसके पश्चात आपके मन में एक ही लक्ष्य रहा की मुझे सरकारी नौकर बनना है आपने SSC-CGL की तैयारी हेतु जोधपुर शहर से कोचिंग लेने के बाद परीक्षा दी जिसमें प्री क्लियर हुआ लेकिन मेंस में कुछ मार्क से रह गई।हार नही मानी और रेलवे की सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी जिसमें आपका चयन हुआ,जो कुछ दिन बाद आप सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए जाएगी।
सुश्री बसंती भायल ने कहा कि मुझे गांव और समाज के लिए एक लड़की के रूप में उदारण बनना,लड़कियां किसी से कम नही होती है यदि बेटियों को घर परिवार एवम समाज का स्पोर्ट सहयोग मिले तो वो भी अपनी मंजिल हासिल कर सकती है।मेरा मुख्य सहयोग_मेरी मां और भाई ने हर समय सहयोग,साथ दिया।जो आज में इस मुकाम पर पहुंची हूं जो मेरा लक्ष्य रहा वो मिला। निश्चित ही आपसे प्रेरणा पाकर अनेकों समाज के विद्यार्थी सफलता के मार्ग पर प्रशस्थ होंगे,समूचा सीरवी समाज गौरवाविंत है।आपके चयन की खबर सुनकर परिवार,समाज में खुशी की लहर दौड़ आई आपके गांव और पुणे शहर में बहुत बड़ा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।सुश्री बसंती भायल की इस उपलब्धि पर सीरवी समाज डॉट कॉम, चेत बंदे पत्रिका परिवार और अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।मां आईजी का खूब आशीर्वाद बना रहे,आगे भी और अपने मेहनत लगन से सफलता प्राप्त करती रहो।
जानकारी - अधिवक्ता कानाराम भायल