सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 16 May 2025, 10:14:34गोविंद सिंह रोबड़ी

*माता श्री की पुण्य तिथि पर जयपुर, जोधपुर व उदयपुर छात्रावास हेतु 50-50 हजार रु. के चेक सौंपें।*
बिलाड़ा दि.16.05.2025
*आज दि.16.05.2025 को पूज्य माताश्री स्व. श्रीमती सिगी देवी धर्मपत्नी स्व. श्री ऊर्जारामजी पंवार की चतुर्थ पुण्यतिथि है, पिताश्री व माताश्री की पावन पुण्य स्मृति में उदयपुर छात्रावास - 03.51 लाख रु. व जयपुर छात्रावास - 05.11 लाख रु. व जोधपुर छात्रावास 03.25 लाख रु. कमरा निर्माण की घोषणाऐं पूर्व में करने व राशि जारी करने के बाद आज दि.16.05.2025 को श्री आईमाताजी मंदिर बिलाड़ा में धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के कर कमलों द्वारा वि. स. 2082 साल शिक्षा को समर्पित अभियान के तहत उदयपुर, जयपुर व जोधपुर छात्रावास निर्माण के निमित 50-50 हजार रुपए के चेक सुपुर्द किए।*
*गोपाराम पंवार के राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान होने के नाते पिछले 25 सालों से नशीली चीजों पर कोई भी राशि व्यय नहीं की, साथ ही सामाजिक व पारिवारिक आयोजनों में कुरितियां एवं रुढ़िवादी परम्पराओं को मिटाने में संघर्षरत रहते हुए समय की मांग अनुसार मितव्ययिता बरतते आये है साथ सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान के अध्यक्ष होने के नाते एक प्रेरक की भूमिका निभाने का प्रयास किया जा रहा है उसी का नतीजा है कि आज शिक्षा विकास में लगातार शिक्षा नेग दे रहे हैं।*
*इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज छात्रावास ट्रस्ट, जयपुर के अध्यक्ष श्री नंदारामजी मुलेवा, श्रीमती एवं श्री सी.आर. चौधरी प्रेजिडेंट, चीफ ऐकेडमिक आफिसर, ऐलेन कोटा, श्री गोविंद सिंह रोबड़ी व श्री मोहनसिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें।*
गोपाराम पंवार - 9929717343
राष्ट्रीय समन्वयक
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान व
अध्यक्ष,
सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान