
सीरवी समाज गौरव
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा गौरव सीरवी ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के विज्ञान वर्ग (PCM) में 90.00 प्रतिशत अंक हासिल कर समाज का नाम रोशन किया...
संक्षिप्त परिचय:
पिता : डॉ ओमप्रकाश जी सीरवी
(उप प्राचार्य, राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर)
माता : डॉ इंद्रा चौधरी
Assistant professor
M.D. Law College, Jaipur
Dr. B.R. Ambedkar Law University, jaipur
मूल निवासी: बिलाड़ा
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षणिक खूबी का परिचय देते हुए कक्षा 12वीं में 90.00 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार एवं गुरुजनों के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर सीरवी समाज डॉट कॉम की ओर से आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
केसर दायत्री मां आईजी से आपकी उन्नति एवं प्रगति की प्रार्थना के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं कि आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करें व प्रोत्साहित करते रहे।
वेबसाइट: सीरवी समाज डॉट कॉम