सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Manohar Seervi 02 May 2025, 12:08:27

कर्नाटक। सीरवी समाज के होनहार प्रतिभा नरेश सीरवी ने कर्नाटक 10th बोर्ड परीक्षा में 88. प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया परिवार समाज का नाम रोशन
प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय
नरेश सीरवी सुपुत्र श्री पुखराजजी पंवार माता श्रीमती इंद्रा देवी मरुधर में ग्राम राजान तहसील जैताराण जिला ब्यावर राज.
वर्तमान कर्नाटक में होले नरसीपुरा
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षिणक खूबी का परिचय देते हुई कर्नाटक राज्य में 10th बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार, एवं समाज का नाम रोशन किया। इस ऊपलब्धि पर आपको सीरवी समाज डॉट कॉम की और से ढेर सारी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
आप सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं कि आप अपने बच्चों के सपनों में रंग भरने के लिए उन्हे हर संभव मदद करें व प्रोत्साहित करते रहे।
वेबसाइट - सीरवी समाज डॉट कॉम