सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Manohar Seervi 02 May 2025, 11:29:14

कर्नाटक। सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा सुमन सीरवी ने 10th बोर्ड परीक्षा में 88. प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया परिवार समाज का नाम रोशन

प्रतिभा का संक्षिप्त परिचय
सुमन सीरवी सुपुत्री श्री केशारामजी चोयल माता श्रीमती विमला देवी मरुधर में बेरा समदड़ा, गाँव कंटालिया, तहसील सोजत जिला पाली राज.
वर्तमान कर्नाटक चिकपेट, बेंगलुर
ने अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम से अपनी शैक्षिणक खूबी का परिचय देती हुई कर्नाटक राज्य 10th बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार, एवं समाज का नाम रोशन किया। इस ऊपलब्धि पर आपको सीरवी समाज डॉट कॉम की और से ढेर सारी बधाई एवं उज्वलभविष्य की शुभकामनाएं।

वेबसाइट - सीरवी समाज डॉट कॉम