
माता-पिता की स्मृति में जयपुर व उदयपुर के बाद जोधपुर छात्रावास में भी एक कमरा निर्माण की घोषणा।
आज दि.19.04.2025 को पूज्य पिताश्री स्व. श्री ऊर्जारामजी पंवार की 23वी पुण्यतिथि है, पिताश्री व माताश्री श्रीमती सिगी देवी की पावन पुण्य स्मृति में उदयपुर - 3.51 लाख रुपए व जयपुर छात्रावास - 5.11 लाख रुपए के कमरा निर्माण की घोषणाऐं भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व में करने के बाद आज जोधपुर छात्रावास में भी एक कमरा निर्माण 3.25 लाख रुपए की घोषणा करते हुए श्री आईमाताजी मंदिर बिलाड़ा में धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के कर कमलों द्वारा वि. स. 2082 शिक्षा को समर्पित अभियान के तहत उदयपुर, जयपुर व जोधपुर छात्रावास निमित 1-1 लाख रुपए के चेक सुपुर्द किए।
जोधपुर छात्रावास निर्माण में वर्ष 1993-96 में बिलाड़ा परगना से निधि संग्रहण में मुख्य भूमिका व योगदान रहा व सुपुत्र CA आशिष पंवार के वर्ष 2001-07 तक छात्रावास का पूर्व विद्यार्थी रहने को लेकर शिक्षा नेग के लिए अन्य गणमान्यजनों को प्रेरित करने के उद्देश्य से घोषणा कर राशि जारी की गई।
गोपाराम पंवार के राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान होने के नाते पिछले 25 सालों से नशीली चीजों पर कोई भी राशि व्यय नहीं की, साथ ही सामाजिक व पारिवारिक आयोजनों में कुरितियां एवं रुढ़िवादी परम्पराओं में संघर्षरत रहते हुए समय की मांग अनुसार मितव्ययिता बरती उसी का नतीजा है कि आज शिक्षा विकास में शिक्षा नेग दे रहे हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सीरवी समाज छात्रावास ट्रस्ट, जयपुर के अध्यक्ष श्री नंदारामजी मुलेवा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें।
गोपाराम पंवार - 9929717343
राष्ट्रीय समन्वयक
नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान व
अध्यक्ष,
सीरवी शिक्षा विकास समिति राजस्थान