सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 07 Apr 2025,दुर्गाराम पँवार

*कलाकार श्री भंवरलाल चोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 21100 रुपये*

*किसान से बिजनेसमेन ओर अपनी कला के द्वारा बने लोकप्रिय नृत्य कलाकार।*
हुनावास/यलन्दूर
*सीरवी समाज के लोकप्रिय, सांस्कृतिक गैर नृत्य कलाकार,श्री आईजी फ़िल्म के प्रोड्यूसर, सरल स्वभाव के धनी,हंसमुख, धार्मिक,समाजसेवी,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निःशुल्क सेवाओं में सदैव तत्पर रहने वाले,मैसूर सिटी सीरवी समाज ट्रष्ट के अध्यक्ष,गांव हुनावास खुर्द के जिमेदारी श्री भंवरलाल जी चोयल(उम्र 62) सुपुत्र स्वर्गीय श्री पूनाराम जी श्रीमती सीणगी बाई सीरवी।मूलनिवासी/गांव हुनावास खुर्द,जैतारण,ब्यावर।वर्तमान निवास गांव यलन्दूर, जिला चामराजनगर,कर्नाटक ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से 21100 रुपए समाज की दो होनहार प्रतिभाओं सुमेरपुर नर्सिंग व डिप्लोमा फार्मेसी कर रही उनके सीधे खाते में जमा करवा कर दो बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया।आप हमेशा कला के साथ साथ सामाजिक,धार्मिक व शैक्षणिक विषयों को बढ़ावा देते आए है,इस नेक काम और पुण्य के लिए समस्त समिति कार्यकारिणी की ओर व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक आभार,धन्यवाद व सादुवाद देते हैं।*
*श्री भंवरलाल जी चोयल का संक्षिप्त विवरण नीचे निम्नलिखित इस प्रकार है जो शुरू से अबतक किए कार्य।आपने प्रारम्भिक पढाई अपने पैतृक गांव हुनावास खुर्द से की उसके बाद जैतारण से उच्च माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात आपने ब्यावर नए शहर से 1984 में ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया।उसके बाद आप दक्षिण भारत में आए कुछ साल सर्विस करने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू किया।बिजनेस के साथ साथ आपने अबतक सामाजिक,धार्मिक स्तर पर दीवान साहब का बधावा से लेकर,बढेर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व होली,रामनवमी,जैसे पर्व,गृहप्रवेश,छोटे मोटे निजी कार्यक्रम में गैर नृत्य से लेकर व भारत का लोकप्रिय मैसूर कर्नाटक का दशहरा पर्व 2007,2022,2024 में अपनी कला का प्रदर्शन के साथ ग़ैर नेतृत्व कर चुके है।सामाजिक स्तर पर व निजी बन्धुओं के कार्यक्रम में आप ने अबतक 500 से अधिक कार्यक्रम में चोयल शिरकत कर चुके यह बहुत बड़ी उपलब्धि के साथ अकल्पनीय,अद्भुत है।इसके साथ ही आप कलाकार के रूप में यूट्यूब चैनलो पर भी 40 से अधिक गाने शूट होकर मार्केट में आ चुके है।जिसमें श्री आई माताजी के गाने अधिक है।हाल ही एक साल पहले आपने श्री आईजी फ़िल्म के प्रोड्यूसर के रूप में श्री आईमाताजी की जीवन कथा,माताजी का उपदेश, समाजी बन्धुओं को मार्गदर्शन के रूप में एक फ़िल्म बनाकर रिलीज हुई उसमे 80 से अधिक बढ़ेरो में फ़िल्म को निःशुल्क दिखाया गया साथ ही उन सभी बढ़ेरो के अध्यक्ष/सचिव व समस्त कार्यकारिणी द्वारा स्वागत,हार्दिक अभिनंदन के साथ साथ धन्यवाद भी ज्ञापित किया कि आपने बहुत ही मेहनत और लगन से इस फिल्म को बनाकर एक अच्छे अभिनय के साथ संस्कार व अपनी विरासत को प्रकट किया।पूरे भारत वर्ष में समाजी बन्धुओं ने खूब देखा,प्रसंसा के साथ पसंद भी किया और खूब आशीर्वाद प्राप्त भी हुआ।*

*श्री भंवरलाल जी चोयल ने विधानसभा,लोकसभा चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पार्टी चिन्ह कलर की टोपी,जब्बा, पायजामा फ्लैग अपनी शरीर पर धारण कर चुनाव पार्टी की रैलियां में प्रचार प्रसार व प्रदर्शन किया जो बड़े बड़े नेताओं की रैलियों में शिरकत की जैसे गृहमंत्री अमितशाह,योगी आदित्यनाथ, अविनाश गहलोत,केसाराम जी काकू,सौभा चौहान इत्यादि कार्यक्रम किए व लोगों ने खूब प्रसंसा के साथ नेताओं ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया।।साथ ही सामाजिक स्तर पर बड़े कार्यक्रमों में राजस्थान के लोकप्रिय कलाकारों के साथ अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर चुके है अब भी कर रहे हैं।आप जैसे वरिष्ठ समाज सेवी को कोटि कोटि सेल्यूट,प्रणाम,वन्दन, अभिनंदन करते है।आपकी विराट सोच और निष्भाव, निःशुल्क सेवाओं से हम सभी समाजी बंधुगण अभिभूत है। पुनः आपको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।।आगे भी इस सेवा को जारी रखे व प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देते रहे।। माँ आईजी की कृपा,दृष्टि व आशीर्वाद हमेशा आप पर बनी रहे,शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देने पर माताजी का भंडार सदैव आपका भरा रहे।*।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार