सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 28 Mar 2025,दुर्गाराम पँवार

कनाडा/ओंटारियो
*आकांक्षा बर्फा ने बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में की मास्टर डिग्री प्राप्त।*
गांव गरणीया/समाज की होनहार प्रतिभा सुश्री आकांक्षा बर्फा उम्र 25 वर्ष सुपुत्री श्रीमती रेणु (बीए/गृहणी) श्री ओमप्रकाश जी (बीई एवं अल्गोमा स्टील कनाडा में आईटी में कार्यरत)सुपौत्री श्री नारायण लाल जी(निवर्तमान एयरफोर्स,पूर्व संपादक सीरवी संदेश) सुपुत्र पूर्व सरपंच स्व.श्री घीसा रामजी सीरवी।मूलनिवासी/बेरा रामर,गांव गरणीया, तहसील जैतारण, ब्यावर,राजस्थान।वर्तमान *ओंटारियो,कनाडा ने कड़ी मेहनत और लगन से सुश्री आकांक्षा बर्फा ने हाल ही में मैकमास्टर यूनिवर्सिटी ऑफ कनाडा से बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।उन्होंने विश्व में क्लिनिकल और हेल्थ में 36वां और सामान्य विज्ञान में 111वां स्थान प्राप्त किया। (आईआईटी दिल्ली भारत में नंबर एक है लेकिन विश्व में 171वें स्थान पर है)* आकांक्षा बर्फा ने इसी यूनिवर्सिटी से 2023 में बीटेक पूर्ण की।व 2023 से बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई व को-प्रोग्राम के लिए एक्टिवेशन लैब असिस्टेंट के रूप में कार्यरत है।आकांक्षा बर्फा द्वारा इसी साल जनवरी में एक *थीसिस बुक भी लिखी* गई है।बहुत ही गर्व का विषय है। आपका छोटा भाई (हिमांशु बर्फा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष रनिंग)
सुश्री आकांक्षा बर्फा की गौरवमयी उपलब्धि चेत बंदे पत्रिका परिवार व अखिल भारतीय सीरवी की ओर से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।दादा नारायण लालजी बर्फा 94607 76644
प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार