सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 26 Mar 2025, दुर्गाराम पंवार

*सोनू पँवार का चयन राजस्थान सरकार मे फार्मासिस्ट पद पर हुआ।*

*होनहार प्रतिभा श्रीमती सोनू पंवार धर्मपत्नी श्री रमेश जी पंवार सीरवी ( Nsg officer Aiims BHU वाराणसी ) का sellection राजस्थान सरकार मे फार्मासिस्ट पद पर हुआ है । सोनू सीरवी पहले से Anm नर्सिंग और B.A completed है,सादी के बाद गृहणी रहते हुए अपनी मेहनत और लगन से D.फार्मेसी कम्पलीट किया,इनका मूल निवास गांव शिक्षा नगरी अटबड़ा,तहसील सोजत सिटी,पाली,राजस्थान govt. द्वारा Final list रिलीज़ड on 24/3/25 ।श्रीमती सोनू पँवार को चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।*