सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 26 Mar 2025, दुर्गाराम पंवार

*डॉ हेमंत कुमार चोयल ने की MBBS कि डिग्री पूर्ण*
जयपुर/राजस्थान
*होनहार प्रतिभा डॉ हेमंत कुमार चोयल सुपुत्र श्रीमती मिश्री देवी श्री सज्जाराम जी सीरवी(प्रिंसिपल वर्तमान शेखावास)।मूलनिवासी/बेरा नोकड़ा,गांव वोपारी,तहसील मारवाड़ जंक्शन,पाली। ने रातदिन मेहनत और लगन से MBBS डॉक्टर की डिग्री राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान से जनवरी 2024 को डिग्री उत्तीर्ण की व फरवरी 2025 को इन्टरशिप कम्प्लीट कर डॉक्टर बना। डॉ हेमंत कुमार सीरवी को इस गौरवमयी उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई,एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं!गांव वोपारी सीरवी समाज का प्रथम होनहार प्रतिभा है जो एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण कर डॉक्टर बना। गांव वोपारी सीरवी समाज में खुशी लहर दौड़ आई।* ??
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार