सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 24 Mar 2025, दुर्गाराम पंवार

चितौड़गढ़/पिपलिया कलां
*भावना काग का हुआ MBBS में चयन।*
संक्षिप्त परिचय/-होनहार प्रतिभा सुश्री भावना काग सुपुत्री श्रीमती सुनीता (बिजली विभाग चित्तोड़ गढ़)श्री लक्ष्मण कुमार जी सीरवी (चिकित्सा विभाग)।मूलनिवासी/पिपलिया कलां,रायपुर,ब्यावर।वर्तमान चित्तौड़ गढ़ का MBBS में चयन होने पर सुश्री भावना काग को चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l आपको S.R पाटिल मेडिकल कॉलेज एन्ड रिसर्च सेंटर बागलकोट,कर्नाटक मिली है।
समाज की कई चुनौतियों और अपेक्षाओं के बीच, एक बेटी की कामयाबी हासिल करना, किसी उपलब्धि से कम नहीं!✨
प्रिय सुश्री भावना काग को मैं हृदय से आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देता हूँ।
वे समाज को प्रेरित करती रहें और नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर हमें गर्वित करती रहें।
Congratulations and best wishes for bhavna ? ?
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।