
जयपुर/पिपलिया कलां
*हर्षिता काग का हुआ आर्किटेक्चर(B.Architecture) में चयन।*
संक्षिप्त परिचय/-होनहार प्रतिभा हर्षिता काग सुपुत्री श्रीमती सुनीता (बिजली विभाग चित्तोड़ गढ़)श्री लक्ष्मण कुमार जी सीरवी (चिकित्सा विभाग)।मूलनिवासी/पिपलिया कलां,रायपुर,ब्यावर।वर्तमान चित्तौड़ गढ़ ने अपनी रातदिन की मेहनत और लगन से JEEMains में आपकी ऑल इंडिया रेंक-1296 से बी.आर्किटेक्चर में चयन होने पर हर्षिता काग को चेत बंदे पत्रिका परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l आपको MNIT कॉलेज जयपुर में एडमिशन मिला,।
समाज की कई चुनौतियों,कठिन परिश्रम और अपेक्षाओं के बीच,एक बेटी की कामयाबी हासिल करना,किसी उपलब्धि से कम नहीं,वर्तमान समय मे समाज के बंधू इस फील्ड में पांच छः ही है।इस फील्ड में आपका चयन ओर मेहनत को सेल्यूट,वंदन,अभिनंदन।
आर्किटेक्चर कोर्स क्या है निम्नलिखित इस तरह से है,इमारतों, समुदायों,खुले क्षेत्रों, और अन्य मानव निर्मित निर्माण स्थलों को डिज़ाइन करने से जुड़ा है. इसे वास्तुकला कोर्स भी कहते हैं.आर्किटेक्चर कोर्स में डिज़ाइन,रचनात्मकता,और नवाचार के प्रति जुनून रखने वाले छात्रों के लिए कई अवसर होते हैं.आर्किटेक्चर कोर्स की जानकारी:आर्किटेक्चर में बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (बी.आर्क) की डिग्री होती है. बी.आर्क की डिग्री पाने के लिए 10+2 में गणित के साथ कम से कम 50% अंक लाने होते हैं. बी.आर्क में प्रवेश के लिए NATA, CEED, JEE एडवांस्ड, KIITEE जैसी प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं.
बी. आर्क में कई मानविकी, इंजीनियरिंग, सौंदर्यशास्त्र आदि धाराओं के विविध पहलुओं को शामिल किया जाता है. बी.आर्क में सैद्धांतिक कक्षाएं, स्टूडियो, प्रोजेक्ट,व्यावहारिक प्रशिक्षण, और शोध प्रशिक्षण शामिल होते हैं. बी.आर्क करने के बाद, आर्किटेक्ट के तौर पर प्राइवेट, पब्लिक,और गवर्नमेंट किसी भी सेक्टर में अपना करियर बनाया जा सकता है. आर्किटेक्ट का काम: बिल्डिंग की डिजाइन और उसका स्ट्रक्चर तैयार करना. निर्माण प्रक्रिया की निगरानी करना.ऑफिस बिल्डिंग, व्यवसायों,स्टेडियमों,स्कूलों ,मॉल,और घरों जैसे डिजाइन का निर्माण करना
!✨प्रिय हर्षिता काग को मैं हृदय से आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देता हूँ। वे समाज को प्रेरित करती रहें और नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर हमें गर्वित करती रहें।
Congratulations and best wishes for Harshita sirvi ? ?
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार।