सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 20 Mar 2025, दुर्गाराम पंवार

राजस्थान/राजसमंद
*मीनल काग का हुआ बैंक ऑफ बड़ौदा CSA के पद पर पदस्थापन*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा मीनल काग सुपुत्री श्रीमती सुप्रिया देवी श्री राम नारायणजी सीरवी(अधीक्षण अभियंता पाली)।
मूलनिवासी/गांव बासनी,तहसील रायपुर, ब्यावर।वर्तमान जोधपुर का अंतिम चयन होकर बैंक ऑफ बड़ौदा राजसमंद, राजस्थान में पदस्थापन CSA के पद पर हुआ। मीनल काग ने शिक्षा में तीन डिग्री हासिल की BSC,Bed, MSC।।
मीनल काग को इस उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।