
जयपुर/
*उषा सीरवी को अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल प्रदर्शन के लिए राजस्थान अभिमान पुरुस्कार 25 मार्च 2025 को सम्मानित किया जाएगा*
*आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राजस्थान के क्रिकेटरों को पुरस्कृत किया जा रहा है जिसमें सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा,क्रिकेटर उषा सीरवी भी है।*
*यह वार्षिक पुरस्कार समारोह "आरसीए अभिमान पुरस्कार" के नाम से आयोजित किया जाएगा।*
*2024-25 के लिए आरसीए अभिमान पुरस्कार मंगलवार,25 मार्च,2025 को होटल मैरियट,जयपुर में आयोजित किए जाएंगे।* उषा सीरवी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई।
*पुरस्कार का नाम*
*सलीम दुर्रानी पुरस्कार* (अंडर 23 महिला क्रिकेट से सम्मानित की जाएगी।
*(उषा परिहारिया सीरवी)*
सीरवी समाज की प्रथम क्रिकेटर उषा का अबतक सफर इस प्रकार रहा,राजस्थान महिला क्रिकेट टीम से दो बार रणजी ट्रॉफी,दो बार अंडर19,चार बार चैलेंजर्स ट्रॉफी,दो बार अंडर23 वनडे,टी20 ओर राष्ट्रीय स्तर दो बड़ी प्रतियोगिता के साथ ही सिंगापुर में आपकी दो महीने से अधिक कोचिंग धर्मीचंद जी मुलेवा सीरवी के मार्गदर्शन में रही जो स्पोर्टजी गो के नाम से जानी जाती है,वर्तमान पाली क्रिकेट टीम की कप्तान भी है।जयपुर/समारोह की अध्यक्षता माननीय खेल मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी।सम्मान,क्रिकेट संचालन,आरसीए को अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से ह्रदय से धन्यवाद व आभार।उषा सीरवी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।पाली क्रिकेट बोर्ड के धर्मवीर सिंह जी का विशेष रूप से धन्यवाद व आभार