सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 27 Feb 2025, दुर्गाराम पंवार

पुणे
*रिंकू परमार को किया गोल्ड मेडल से सम्मानित।*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा रिंकू परमार सुपुत्री श्रीमती सोनम श्री मोहनलालजी सुपौत्री श्रीमती धनी बाई पकाजी सीरवी।मूलनिवासी/गांव करनवां,तहसील देसूरी,पाली राज. वर्तमान निवास/भारती विद्या पीठ,कात्रज,पुणे। ने अपनी मेहनत और लगन से राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी पुणे से MSC बॉयो इंफॉर्मेटिक्स विषय मे प्रथम श्रेणी प्राप्त कर राजीव गांधी इंस्टीट्यूट की ओर से एवं आपके बेस्ट परफॉर्मेंस से गोल्ड मेडल से नवाजा गया ओर सम्मानित भी किया गया।इसके पूर्व आपने BSC की डिग्री भी इसी कॉलेज से की।ओर अब मास्टर।।आपका BSC तीन साल भी बहुत शानदार ओर प्रथम श्रेणी रहा।रिंकू परमार ने कॉलेज,समाज व परिवार का नाम रोशन किया,इस गौरवमयी उपलब्धि पर रिंकू परमार को चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।यह जानकारी जीवाराम जी पुणे के द्वारा दी गई।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार