सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 25 Feb 2025, दुर्गाराम पंवार

पाली/
*श्री अगराराम जी चोयल बने राजस्थान जुडो संघ के उपाध्यक्ष।*
पूर्व पाली जिला खेल अधिकारी, अखिल भारतीय सीरवी महासभा खेल महासचिव आदरणीय श्री अगरारामजी सीरवी राजस्थान राज्य जूडो संघ के चुनाव जयपुर में दिनांक 23 फरवरी 2025 को करवाये गये, इस चुनाव में सर्वसम्मति से *श्री अगराराम जी चोयल (चौधरी) को राजस्थान जूडो संग का उपाध्यक्ष चुना गया।*
सीरवी समाज का गौरव,हमेशा खेलों को बढ़ावा देने वाले,जब आप खेल अधिकारी थे तब आपके मार्गदर्शन व नेतृत्व में सैकड़ों खेल होनहार प्रतिभाएं राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए व खेल चुके है यह हमारे लिए गौरव का विषय,आपकी बहुत सी बड़ी बड़ी उपलब्धिया है,हम निःशब्द है।
आदरणीय अगराराम जी सीरवी साहब को जुडो संघ राजस्थान राज्य का उपाध्यक्ष पद पर बनने पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार