सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 22 Feb 2025, 11:22:19 सीरवी गोविन्द सिंह पंवार रोबडी

काणेचा की बेटी कोमल सीरवी हुई नेपाल के लिए क्वालीफाई

कोमल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड व एक कांस्य पदक

जयपुर में 31 जनवरी को 11वी एस. बी के.एफ की ओर से आयोजित हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जैतारण तहसील के काणेचा गांव की एथलीट कोमल पुत्री राजेश सीरवी ने परचम लहराया है। कोमल ने, तीन हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, पंद्रह सौ मीटर में गोल्ड मेडल, दो सौ मीटर में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया है। अब एथिलिट कोमल अंतरराष्ट्रीय एथेलिट प्रतियोगिता नेपाल के लिए क्वलिफाई हो गई है। कोमल सीरवी का जैतारण में आगमन पर स्वागत किया।

एथलेटिक क्लब जयपुर की डायरेक्टर शिवा तिवाड़ी और सेक्रेटरी पंकज कुमार ने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग की तीन हजार मीटर, पन्द्रह 200 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने वाली बेटी राजस्थान के जैतारण तहसील क्षेत्र के गांव काणेचा की एथलीट कोमल ने 2 गोल्ड मेडल और एक ब्रोंज मेडल अपने नाम कर लिया।

इस मोखे पर समाज के मौजीज साथियों सहित जैतारण विधायक, माननीय मंत्री जी, थानाधिकारी जैतारण श्री मति मंजू मुलेवा द्वारा हार्दिक स्वागत कर बधाई दी गई??