सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 04 Feb 2025, 06:19:28सीरवी गोविन्द सिंह पवार रोबडी

अखिल भारतीय सीरवी समाज छात्रावास ट्रस्ट, जयपुर द्वारा सीरवी समाज की होनहार प्रतिभाओं को आवासीय सुविधा देने हेतु "छात्रावास भवन " का भूमि पूजन, शिलान्यास एवं वार्षिक अधिवेशन का दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान साहब आदरणीय श्रीमान माधवसिंह जी राठौड़, विठोड़ा पिरोसा आदरणीय श्रीमान गोपालसिंह जी परमार तथा विजोवा पिरोसा आदरणीय श्रीमान नारायणसिंह जी परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में सीरवी समाज के जनप्रिय राजनेता एवं य श्रीमान केसाराम जी काग (काकू), आदरणीय श्रीमान पुखराज जी सीरवी (सेवानिवृत आईजी), आदरणीय श्रीमान सुनील जी सीरवी (आईएएस), विधानसभा ओएसडी आदरणीय श्रीमान प्रमोद जी चौधरी, आदरणीय श्रीमान गोपाल कृष्ण जी (, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता), आदरणीय श्रीमान दुर्गा प्रसाद परिहार (सेवानिवृत महाप्रबंधक बीएसएनल), आदरणीय श्रीमान नंदाराम जी मुलेवा (ट्रस्ट अध्यक्ष), आदरणीय श्रीमान मदनसिंह जी सिंदरा (सचिव), आदरणीय श्रीमान भुराराम जी वरपा (कोषाध्यक्ष) एवं पाली जिले के विभिन्न परगना के अध्यक्ष गण एवं समाज के शिक्षाप्रेमी महानुभावो के सानिध्य में हुआ।

दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस दिनांक 1 फरवरी 2025 जयपुर द्वारा सभी पधारे महंगे मेहमानों का य द्वार पर ढोल नगाड़ों के साथ दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया तथा सभी आगंतुक मेहमानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस ने भजन संध्या एवं भामाशाह जनों द्वारा बोलियों आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां श्री आईजी की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं धूप बत्ती द्वारा किया गया। समाज के भजन कलाकार श्रीमान भंवर जी सीरवी द्वारा रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी एवं सीरवी समाज की आराध्य देवी मां श्री आईजी की वंदना से की। समारोह मख्यक समाजी बंधुजन बहनों ने भक्ति भावों से युक्त भजनों का आनंद लिया।

भारत के विभिन्न स्थानों से पधारे सीरवी समाज के श्रेष्ठजनों ने बोलियों में बढ़चढकर हिस्सा लिया और अपनी ओर से छात्रावास निर्य आर्थिक सहयोग देने की घोषणाएं की तथा अपनी ओर से नकद या चैक द्वारा भुगतान भी किया।

के बीच भोजन प्रसाद का कार्यक्रम हुआ। सीरवी समाज जयपुर द्वारा भोजन प्रसाद, चाय नाश्ता और आवासीय व्यवस्था बहुत ही उत्कृष्ट रही। भोजन प्रसाद के बाद धर्म गुरु आदरणीय श्रीमान दीवान साहब और विजोवा पिरोसा की उपस्थिति पुनः बोलियों का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। समाज के उभरते सितारे श्रीमान प्रेम जी काग ने बोलियों के उद्घोषक के रूप में बहुत ही बेहतरीन ढंग से कार्य किया। समाज के श्रेष्ठजनों ने जयपुर सीरवी समाज छात्रावास के नव निर्माण में एक नव पहल शुरू की जिसमें बिलाड़ा, जैतारण, रायपुर और सोजत परगना तथा जयपुर सीरवी समाज ने एक-एक विंग जिसमें कुल 12-12 कक्ष बनेंगे, उसके नव निर्माण की घोषणा की। यह अनूठी पहल समाज को शिक्षा के क्षेत्र में गति प्रदान करने में मिल का पत्थर साबित होगी। समाज के इस कार्यक्रम में महिला मंडल जयपुर द्वारा भी छात्रावास में अपनी ओर से एक कक्ष के निर्माण की घोषणा की। इस समारोह में व्यक्तिगत रूप से कई समाजी महानुभावों द्वारा कक्ष के निर्माण की घोषणा की गई !

जयपुर सीरवी छात्रावास के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के सामाजिक कार्यक्रम के पधारे सभी मेहमानों के लिए दूसरे दिन प्रातः नाश्ता रखा गया तथा नाश्ते के बाद भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम धर्मगुरु आदरणीय दीवान साहब, दोनों सम्माननीय पिरोसा साहब एवं समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बोलीदाताओं के यज्ञ एवं हवन कार्यक्रम से हुआ। धर्मगुरु दीवान साहब श्री माधव सिंह जी बिलाड़ा धाम एवं वंदनीय पिरोसा श्री मान गोपाल सिंह जी बिठुडा धाम, पिरोसा श्री मान नारायण सिंह जी परमार साहब बिजोवा धाम के कर कमलों, संस्था बोलियों के भामाशाह संग विधि विधान के साथ शिलान्यास का कार्यक्रम हुआ। आदरणीय दीवान साहब ने अपने श्रीमुख में मां श्री आईजी की आरती की स्तुति की, साथ ने सभी भक्तिगणों ने मां श्री आईजी की आरती का स्तुति गान किया। महिलाओं द्वारा परम्परागत ढंग से सामाजिक सांस्कृतिक रीति रिवाजों से गान किया। सभी भक्तगणों ने मां श्री आईजी, अखंड ज्योत ओर सभी देवी देवताओं के जयघोष के साथ भूमि पूजन शिलान्यास कार्य को पूर्णता प्रदान की।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद पुनः स्वागत सत्कार एवं अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सीरवी समाज छात्रावास ट्रस्ट जयपुर द्वारा मंचासीन अतिथियों का आतिथ्य देवो परंपरा के अनुसार साफा बंधन एवं माल्यार्पण द्वारा मान सम्मान किया गया!
ट्रस्ट के सचिव महोदय आदरणीय श्रीमान मदनसिंह जी सिंदडा ने सीरवी छात्रावास जयपुर के नव निर्माण के विचार से लेकर आज दिनांक तक की प्रगति का प्रतिवेदन विस्तृत रूप से बहुत ही बेहतरीन ढंग से पेश किया। सचिव महोदय जी ने समाज के सभी वंदनीय महानुभावों द्वारा ट्रस्ट को किए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आदरणीय श्रीमान भुराराम जी बर्फ़ा द्वारा ट्रस्ट की आय व्यय का ब्यौरा रखा तथा भूमि क्रय में योगदान देने वाले सभी दानदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। ट्रस्ट की ओर से इंटरनल ऑडिट के कार्य के लिए आदरणीय श्रीमान दुर्गा प्रसाद जी परिहार को नियुक्त किया गया था जिन्होंने आय व्यय की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मारवाड़ जंक्शन के विधायक आदरणीय श्रमान केसाराम जी काग ने समारोह के मंच से अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता और समरसता पर बल देते हुए समाज के भामाशाहों, विद्वानों से छात्रावास के निर्माण से समाज ने शिक्षा की ज्योत आलोकित होगी और समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने मंच ने इस शिक5 करने वाले भामाशाहों एवं कर्णधारों के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सीरवी समाज के सीरवी साहब के उपनाम से विख्यात श्रीमान पुखराज जी सीरवी (सेवानिवृत आईजी) ने अपने मंचीय उद्बोधन में जयपुर छात्रावास के नव निर्माण की पहल का स्वागत किया तथा दीवान साहब एवं पिरोसा द्वारा धर्म एवं आध्यात्म की धारा के प्रवाह तथा भारत के विभिन्न स्थानों में हुए बडेरो के निर्माण से सामाजिक एकता को मजबूती मिली। समाज के महानुभावों को सीख दी कि आप सभी एकजुट होकर रहे और शिक्षा तथा धर्म के सामाजिक सेवार्थ कर्म में अपना योगदान करते रहे। आईजी साहब ने अपनी ओर से जयपुर छात्रावास में एक कक्ष के निर्माण की घोषणा की।

ट्रस्ट की ओर से उद्घोषक श्रीमान प्रेम जी काग (नवा गुड़ा), श्रीमान घीसाराम जी बिजोवा एवं श्रीमान रमेश जी का साफा बंधन एवं माल्यार्पण द्वारा बहुमान किया गया!

स्वागत सेशन के के बाद मेहमानों ने भोजन प्रसादी की तथा सभी समाजी बंधुजनों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की खुशी जाहिर की तथा जयपुर सीरवी समाज का दिल से साधुवाद किया!

प्रस्तुति : मदन जी सिंदड़ा जयपुर

सीरवी समाज डॉट कॉम