सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 17 Jan 2025, दुर्गाराम पँवार

*मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में*
*श्री रमेश जी सोलंकी ने शिक्षा,खेल के क्षेत्र में दिए 9000 हजार रुपये।*
पुणे/विमान नगर:-
सरल स्वभाव के धनी, हँसमुख,गौभक्त,सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह श्री रमेश जी सोलंकी सुपुत्र श्री पन्नालाल जी सीरवी।मूलनिवासी/गांव बिजौवा,रानी स्टेशन,पाली।हाल निवास/प्रतिष्ठान-प्लानेट केमिस्ट,विमान नगर,पुणे महाराष्ट्र ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से सीरवी समाज की दो होनहार प्रतिभाओ को शिक्षा,खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु यूपीएससी जयपुर में 5 हजार रुपए हॉस्टल फीस व चेन्नई क्रिकेट अकेडमी कोचिंग की फीस 4 हजार रुपये सीधे प्रतिभाओ के खाते में जमा करवाए।आदरणीय रमेश जी सोलंकी सदैव खेलों ओर शिक्षा समन्धित विषयों को खूब बढ़ावा देते आ रहे हैं।जब भी जरूरत के समय सहयोग प्रदान किया।युवाओं और शिक्षा में प्रतिभाओं का हौसला अफजाई भी करते रहे है।आदरणीय श्री रमेश जी सोलंकी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक,बालिकाएं को आगे बढ़ाने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिए और जिनको समय समय पर जरूरत होती है उस समय उनका मनोबल ओर राशियों की घोषणा कर उनके ऑनलाइन खाते में जमा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हम सबको सहभागिता निभानी चाहिए।
आप और सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति कार्यकारिणी की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।श्री आईमाता जी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे।ज्यादा जानकारी के लिए आप समिति हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं 8778512460
राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार।