सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 23 Dec 2024, 05:49:10सीरवी गोविन्द सिंह पंवार रोबडी

बिलाड़ा/भावी : जोधपुर जिले के बिलाड़ा तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भावी गांव के ट्री मेन नाम से विख्यात गोविंद सीरवी (पंवार )जो आई पंथ के सीरवी समाज समुदाय के पंवार कुल में श्री मिश्रीलाल जी सुभाष चौक भावी में सन 25 अगस्त 1984 को जन्म पाकर स्थानीय गांव अपने फोटोग्राफी व्यवसाय, पत्रकारिता में राष्ट्रीय चैनल सच बेधड़क, यूट्यूब चैनल न्यूज एक्सप्रेस राजस्थान में अपना जीवन यापन करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावी में अध्ययन रहते हुए कक्षा 9वीं में पहली बार अपने गुरुजनों के साथ पौधारोपण का कार्य करते हुए आजतक लगभग एक आम नागरिक से लेकर स्थानीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य,प्रधान, विधायक, सांसद, सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ, बिलाड़ा के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को पौधा भेंट करके उसका पालन पोषण करना, किसी व्यक्ति के जन्म पर, स्कूल में नवीन प्रवेश पर, सरकारी नौकरी लगने पर, पवित्र शादी के पावन पर्व पर, वैवाहिक वर्ष गांठ पर, सेवानिवृति समारोह, दाह संस्कार से पहले, धार्मिक आयोजनों सहित अनेक कार्यक्रमों में लगातार 20 सालों से हरे भरे राजस्थान के संकल्प के साथ लगभग दो लाख से अधिक पौधारोपण कार्य करवा रहे हैं

राजस्थान में नदियों से नदियों जोड़ने हेतु एक महा अभियान की शुरूआत भी कर चुके हैं जिसमें दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं !

इसके बाद आपने स्थानीय निवासियों संग सन 2021 में पर्यावरण संजीवनी संस्थान का गठन कर उक्त संस्था के जरिए भी निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम कर विगत कुछ सालों में लगभग सवा दो लाख पौधारोपण भी कर चुके हैं

जो अपने आप में बहुत श्रेष्ठ सेवा कार्य है!

आज तक कही पर भी सम्मानित नही फिर भी अपने जज्बे के साथ पौधे लगाते आगे बढ़ रहे हैं ।