सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 06 Dec 2024, दुर्गाराम पँवार

*रेखा सेपटा का हुआ नर्सिंग ऑफिसर में चयन*
पाली/मारवाड़ जंक्शन
रेखा सेपटा धर्मपत्नी श्री दलपत जी।सुपुत्री श्री बाबूलाल जी परिहार।मूलनिवासी/गांव राणावास, तहसील मारवाड़ जंक्शन,पाली। पीहर गुड़ा मोकमसिंह। का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग ऑफिसर permanent post (परमानेंट पोस्ट) 2023)गर्वमेंट ऑफ राजस्थान पद पर चयनित होने पर अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ??
शिक्षा के क्षेत्र में आपने माध्यमिक शिक्षा सन् 2000 व उच्च माध्यमिक सन् 2002 तत्पश्चात विवाह करने के बाद चेन्नई,उसके बाद मध्यांतर आठ वर्ष चेन्नई रहकर फिर पुनः पाली में आकर GNM NURSING 2014 में की उसके ततपश्चात Diploma in फार्मेसी 2017 में करने के बाद, M.A. B.ED.IN 2020, DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCE 2023 में की . ये सभी कोर्स अपनी विवाहिक जीवन के मध्य आठ वर्ष बिल्कुल विराम के बाद पुनः अपने लक्ष्य को प्राप्ति में लग गए।विवाह उपरांत आपने अपने लक्ष्यों का पीछा करते हुए ऐसे संघर्ष किया।ऐसे अवसर अपने समाज मे कम देखने को मिलता है व युवाओं के लिए ओर भी ससुराल रह रही महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक उदाहरण है कि बेटियां चाहे तो सबकुछ सम्भव है।आपके ससुराल पक्ष व पीहर पक्ष ने आपके शिक्षा के क्षेत्र में अपना अपना कर्तव्य व दायित्व निभाते हुए बहुत बड़ा सहयोग किया जो आपने ये मुकाम हासिल किया।संघर्ष के लिए सेल्यूट,वन्दन,अभिनंदन।पुनः हार्दिक बधाई।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार।