सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 05 Dec 2024, दुर्गाराम पँवार

मध्यप्रदेश/मनावर।
*रामेंद्र चोयल का अग्नीवीर थल सेना व सिगंल कोर में चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।*

संक्षिप्त परिचय - होनहार प्रतिभा रामेंद्र चोयल सुपुत्र श्री मुकेश जीसीरवी। रामेंद्र सीरवी का जन्म 21 अगस्त 2004 को चोयल परिवार गांव बालीपुर तहसील मनावर जिला धार मध्य प्रदेश में हुआ। सीरवी रामेंद्र चोयल की प्राथमिक शिक्षा 12वी मनावर मे हुई । पिताजी मुकेश जी का मनावर मे व्यवसाय है। अपनी शिक्षा के साथ साथ भारतीय सेना मे भर्ती होने की रुचि रखते हुए कड़ी मेहनत की और श्री आईमाताजी की असीम कृपा से 03 दिसम्बर 2024 को ट्रेनिंग पुर्ण कर अग्नीवीर थल सेना व सिगंल कोर मे चयन हूआ। तथा थल सेना व सिगंल कोर ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर मे 7 महीने का प्रशिक्षण हासिल कर सिगंल कोर में तैनाती हुई है।
माँ स्वरूपा भगवती श्री आईमाताजी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे एवं सम्पूर्ण क्षत्रिय सीरवी समाज आपके उज्जवल भविष्य और तरक्की की कामनाएं करता है।ये जानकारी क्रिकेटर सुश्री पायल सीरवी ने दी।