सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 27 Nov 2024,दुर्गाराम पँवार

*श्रीमती विमला सीरवी को मिली पीएचडी की उपाधि।*
गुजरात/महेसाणा -समाज की गौरव।
*समाज की लोकप्रिय रंगोली आर्टिस्ट्स, कला,सांस्कृतिक विषयों में* अग्रणीय भूमिका निभाने वाली होनहार युवा प्रतिभाशाली
*श्रीमती विमला (बर्फा) धर्मपत्नी श्री सोहनजी काग सीरवी पुणे को मिली पीएचडी की उपाधि।*
सीरवी समाज की होनहार युवा प्रतिभाशाली श्रीमती विमला बर्फा सुपुत्री श्री वक्ताराम जी माता श्रीमती कन्यादेवी , सौपौत्री श्री पुराजी सीरवी का
पेथोजेनिक पोटेंशियल एंड फाइटोकेमिकल स्क्रीनिंग ऑफ फायलेंथस निरूरी एंड ब्लेक वीट एक्सट्रेक्ट अगेंस्ट सर्टेन ह्यूमन पेथोजेनिक बेक्टेरिया विषय पर शोध किया। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. एसएन शर्मा, प्रेसिडेंट डॉ. खीमसिंह दहिया, प्रो. प्रेसीडेन्ट रणदीपसिंह, रजिस्ट्रार डॉ. बीके चतुर्वेदी, एकेडमिक डीन डॉ. विद्या शक्तावत, डायरेक्टर कम्प्यूनिकेशन डॉ. सुधा पाण्डेय ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

*आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय ने सीरवी समाज की होनहार युवा प्रतिभाशाली श्रीमती विमला बर्फा सीरवी को फैकल्टी ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस में पीएचडी की उपाधि दी है। विमला सीरवी ने माधव विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति महावर व सह-गाइड प्रोफेसर डॉ. जिगर सोनी के मार्गदर्शन में इन्वेस्टीगेशन किया।*
साथ ही इन्होंने *आज़ादी का अमृत महोत्सव के समय चल रहे यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता के रंगोली कॉम्पिटिशन मे महेसाणा जिला लेवल में तीसरे स्थान पर विजेता रही है।आपने पिछले कुछ सालों में अनेको माँ आईजी की,भगवान भोलेनाथ, हनुमान जी की,अनेक प्रकार की रंगोली बनाई है और लोगों ने खूब पसंद भी किया। साथ ही एक अच्छी नृत्य कला की प्रतिभा भी है* *वर्तमान आप पुणे के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी डीवाईपाटिल में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।*
श्रीमती विमला सीरवी की गौरवमयी उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।। गौरवांवित पल।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार