सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 26 Nov 2024,दुर्गाराम पँवार

पाली/
*भजन गायक डॉ मांगीलाल परिहार।*
संक्षिप्त परिचय/
डॉ.मांगीलाल परिहार सुपुत्र श्री मगाराम जी सीरवी।
मूलनिवासी/नाडोल (तहसील देसूरी) पाली।
कला - गायक ( सिंगर)
अनुभव - 15 वर्ष
शिक्षा - कैंसर & रोग जांच विशेषज्ञ।
वर्तमान में कार्यरत/पद - सह आचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज & बांगड़ हॉस्पिटल, पाली।
ऑफिस - प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक।राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल।
ऑफिस- आपकी भवानी लैब के नाम से जो सीरवी छात्रावास पाली भवन के पास है।
वैश्विक कोरोना महामारी संकट के समय डॉक्टर मांगीलाल परिहार ने समाज जनहित के लिए बांगड़ हॉस्पिटल ओर अन्य जन्हा भी अस्पताल में ब्लड ओर अन्य जरूरत के समय बड़ा सहयोग किया।आप हमेशा बांगड़ हॉस्पिटल में जब भी आपके पास किसी मरीज समन्धित फोन या जानकारी प्राप्त होने पर आप सहयोग के लिए आगे आते रहते हैं।आप भी सीरवी समाज के धार्मिक आयोजन प्राण प्रतिष्ठा , भव्य भजन संध्या मुंबई, पुणे, गुजरात ,राजस्थान उदयपुर , जयपुर, पाली विभिन्न क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आपका हमेशा के लिए योगदान रहता है इसके साथ ही आप पाली मेडिकल कॉलेज में कल्चरल कमिटी के सचिव मेंबर्स भी है।आपका यूट्यूब चैनल डॉ. मांगीलाल सीरवी नाम से है और भजन भी देखने को मिल रहे हैंlआप ही आई माताजी के भजन लिखते है और गाते हैं l
आपकी सेवा को सेल्यूट,वंदन, अभिनंदन। संपर्क नम्बर
Mob. 9462852993
अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।