सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 25 Nov 2024, दुर्गाराम पँवार

बिजौवा

बिजौवा/ ?✍️?मंच संचालक,श्री घीसाराम सीरवी,बीजोवा।
समाज के सेवक के रूप मे मारवाड के गोडवाड की सर जमी पर धन्य बीजोवा नगरी।
मा अणची देवी,पिता श्री रता रामजी लचेटा के कोख से जन्म लिया,धरा
पर आकर सैकण्डरी तक शिक्षा-प्राप्त की । हायर एजुकेशन के लिए श्री पार्श्वनाथ विधालय वरकाणा गये। वहा से एस पी यू कालेज फालना से वाणिज्य मे बी काम,एम काम किया।हमेशा से गोल्ड मेडलिस्ट रहे।फुटबाल के राज्य स्तरीय खिलाडी रहे।
सन्1991-92 मे एस टी सी करके
राज्य सेवा मे अध्यापक के रूप मे सेवाए प्रारंभ की।सन 1998 मे पहली बार मंच पर विधालय से पारी शुरू की।फिर पिछे मुड़कर नही देखा। पहली बार सन2004मे विनपुरा माताजी की आई माताजी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा मे मंच संचालक के रूप मे अपनी सेवाए तथा बोलियो के रूप मे कार्य किया। फिर 15 दिनो तक हैदराबाद श्री भवरसिहजी परोसा के साथ अलग अलग जगहो पर मंच संचालन कर समाज मे एक स्थान हासिल किया। अब तक 105 से ज्यादा बढेरो मे मंच संचालन, तथा बोलियो का काम किया। राजपूत समाज, राजपुरोहित समाज, प्रजापत समाज ,शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक मंच का आयोजन संचालन किया।
समाज के महत्व पूर्ण संस्थानो मे
पद,सदस्य के रूप मे पिछले 20वर्षो से कार्य कर रहे है।
सीरवी समाज जागृति संस्थान के कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहेहै। श्री आईजी विद्या पीठ संस्थान जवाली के महत्व पूर्ण पद
सचिव, उपाध्यक्ष, को सुशोभित करता आ रहा हू। पूरे भारत वर्ष की लगभग हर बढेर तक जाकर कार्य करने का अवसर मिला। 10वर्षो तक अहमदाबाद बढेर मे माही बीज,भावी बीज के कार्य क्रम किए। मुम्बई, पूना,हैदराबाद, बैंगलोर,,उत्तराखण्ड, हरिद्वार, जयपुर, उदयपुर, सुरत, बिलाडा, आदि अनेक स्थानो पर जाने का सौभाग्य मिला।अभी श्री आई माताजी बढेर बिठुडा पीरान के ट्रस्टी के रूप मे हाजिरी।माँ आईजी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे।अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।