हैदराबाद/संगीत के लेखक श्री मनीष हाम्बड़
श्री मनीष हाम्बड़ सुपुत्र श्रीमती
पानी देवी/श्री हरजी राम जी सीरवी ।मूलनिवासी/
बेरा - निम्बडीया
गांव/तहसील/जिला - रायपुर/ब्यावर
हाल निवास - हैदराबाद
शिक्षा - 12वी पास
श्री मनीष सीरवी को बचपन से ही अन्य प्रकार के भजन, कथाएं सुनने का शौक रहा है ओर सुनते सुनते गाने की कोशिश भी करते रहे।फिर आपने सोचा कि भजन गाने मे ही अपना जीवन समर्पित कर दू लेकिन माताजी को तो कुछ ओर ही मंजूर था तो फिर मारवाड़ में आपने चौथी पढ़कर हैदराबाद आ गए ओर फिर आपने 1-12 वी तक की हैदराबाद में अपनी पढ़ाई की ओर फिर हैदराबाद में दूकान मे पिताजी अकेले होने के कारण उनकी सहायता कर हेतु आपने 12वीं पास कर शिक्षा को छोड़ना पड़ा ओर आपने भजन सुनने ओर गाने का लगाव जारी रहा,,जबसे दुकान संभाली है तबसे सुबह बिना माताजी के भजन सुने कार्य प्रारंभ होता नहीं ओर वो आज भी बरकरार है चाहे वो भजन किसी भी लेखक द्वारा लिखा गया हो या किसी भी गायक द्वारा गाया हुआ हो, आप सबके गाने पंसद है,जब भी आई माताजी के भजन या कथाएं सुनता थे वो सारे के सारे आदरणीय श्रीमान लखन जी चौधरी द्वारा लिखित थे उनसे आप बहुत प्रेरित हुए और उनको अपना आदर्श मानते हुए लिखना शुरू किया ओर 2018 मे सबसे पहले भजन डायरी एप्प मे जितने भी युटुब पर भजन होते थे वो उन सबके लिरिक्स उसमें एड कर देते ओर तबसे गाने मे तो रूची कम ओर लेखन में ज्यादा बढ गई,ऐसा करते करते 2019 मे जब रेल मे यात्रा कर रहा थे तब *अनिल जी नागोरी* के जन्मोत्सव पर सोंग बनाया उस सोंग से कुछ खास पहचान मिली नहीं ओर धीरे धीरे सीखता रहा फिर सोचा ऐसे तो अपनी पहचान बनेगी नहीं फिर 2020 के लाॅकडाउन में ठान ली की समाज में अपनी पहचान बनानी है। तो फिर अपने खुद का पहला प्रयास किया ओर आई माताजी का एक सोंग बनाया जो की गाने का शीर्षक था *महीमा अपरम्पार आपरी लीला अपरम्पार* जिसमें राजस्थान के मशहूर गायक श्रीमान *महेंद्र सिंह जी राठौड़* ने गाया। ओर वो 25-08-2020 को RMT MUSIC पर प्रकाशित हुआ उसके बाद उसी साल *श्री केसरिया कंवर जी भजन* आई माताजी , बाबा रामदेव जी के लगातार कुछ नया करने का प्रयास करते रहे ओर कही सारे युटुब चैनल पर रिलीज किए गए उस समय युटुब का कोई ज्ञान नहीं था की आई माताजी के भजन के बारे में पढने का बहुत शौक रहा है जैसे ही मैंने आईपंथ दिवान वंशावली पढी तब मैंने आईपंथ के चौथे दिवान श्री रोहित दासजी की महीमा बनाई *रोहित दासजी महातपधारी* जो की आई माताजी के परम भक्त थे ओर 2022 मे *हैदराबाद में धाम आईजी रो कहावे* आई माताजी सोंग बनाया उसके बाद मुलाकात सुनील जी सीरवी जो की आर्टिस्ट व इंस्टाग्रामर है उनके सुझाव के बदौलत अपना *MANISH SIRVI OFFICIAL* नाम से चैनल प्रारंभ किया उसकी शुरुआत भी *जोधाणा नगरी में आई माताजी रो धाम* श्री आई माताजी के भजन से किया फिर मां आईजी व माजीसा की कृपा से ओर समाज के भाई -बंधुओं का सहयोग आशीर्वाद से मैं आगे बढता रहा......
चैनल पर रिलीज हो चूके गाने बिलाड़ा, बिजोवा श्री आई माताजी गाने व पहली बार बिठुडा पिरान श्री आई माताजी की कथा श्री आई माताजी की नई आरती, श्री माता रानी भटियानी सा भजन व आरती,श्री बाबा रामदेव जी, श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज, श्री गोगाजी महाराज, श्री केसरिया कंवर जी महाराज श्री आशापुरा माताजी, श्री अर्बुदा माताजी, श्री गाजण माताजी व अन्य प्रकार के भजन आप देख सकते ओर सुन सकते हैं जिससे
*आईजी जगमग जागी केसर वाली ज्योत, बिजोवा आई माताजी महीमा ओर बिठुडा पिरान आई माताजी की कथा* श्री मनीष सीरवी ने कहा कि माताजी की कृपा से ओर आप सभी के सहयोग से नंबर वन पर चल रहा है
ऐसे ही मां आईजी की कृपा दृष्टि व आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग बना रहे तो आगे ओर माताजी के नये नये गाने लाने का प्रयास रहेगा......... जय आईजी री सा........।
संपर्क नम्बर मोबाइल नंबर 96405 57818