अटबड़ा/सिंगर महेंद्र सिंह चोयल सुपुत्र स्वगीर्य चन्द्र सिंह जी सीरवी।
आपके पिताश्री हिन्दी लैक्चर व ( अपने सीरवी समाज का इतिहास व आई माता जी के इतिहास कि पुस्तकें निकाली ओर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित)सीरवी समाज के रत्न।
मूलनिवासी/ अटबड़ा,तहसील - सोजत सिटी,जिला - पाली।
मोबाइल नंबर - 9414960244
कार्य-- सिंगर ,लेखक,मंच संचालन, कथा,एक्टिंग,हाई- फाई डिजे सांउड सिस्टम।
उद्देश्य- आई पंथ का प्रचार प्रसार व आई माता की जीवनी बताना।
सबसे पहले आई माता की आरती विडियो सीडी आपने निकाली और आईजी के नये डिजे सोंग सौशल मीडिया पर लाना आपका उद्देश्य रहा।
आपका भजन क्षेत्र में 32 वर्षो का अनुभव ओर कई बड़े मंच पर कार्यक्रम किया और आगे युवाओं को प्रेरित करना व मंचों पर देखना।
You Tube channel ID - (Mahendra Singh seervi)
Instagram Id (Mahendra Singh seervi)
Facebook and Facebook page Id (Mahendra Singh seervi)
अध्ययन Bcom.cped.(pti)
10 साल तक रोहिताश्व विधालय अटबड़ा में अध्यापक के पद पर रहते हुए संगीत के क्षेत्र में कार्य किए । गाना भजन लिखना व विडियो एक्टिंग करना।पूणे सीरवी समाज द्वारा निर्मित आई माता जी की फिल्म में रोल कर चुके है,जो विडियो सीडी में एक्टिंग किया।आप एक समाजसेवी ओर गौपुत्र भी है।साथ हमेशा सोच रही कि समाज जनहित में नेक काम और शिक्षा के क्षेत्र में तेज गति से समाज का विकास हो।आप सभी समाजी बंधु गण जरूर देखे और सहयोग व स्पोर्ट भी करे यूट्यूब चैनल पर अनेक वीडियो शूट किए गए है।किसी भी सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम के लिए समपर्क कर सकते हैं।आपके कैलाश नाम से सांउड सिस्टम भी है।सिंगर महेंद्र सिंह जी चोयल को सीरवी समाज डॉट कॉम/चेत बंदे पत्रिका/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।माँ आईजी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे।