?सिंगर श्री राजेंद्र काग सीरवी
?मूलनिवासी/गांव अटबड़ा, तहसील सोजत सिटी,जिला पाली,राजस्थान।
?आपके मोबाइल -9461252300
?कार्य - भजन गायक मारवाड़ी व हिंदी,लेखक, वर्तमान गैर अध्यक्ष अटबड़ा (सीरवी समाज)
?वर्तमान में आप कार्यरत-(असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पाली पुलिस विभाग)
?आपका YouTube - नाम RSA ( Rajendra seervi atbara) YouTube channel पर आपके द्वारा गाये अनेक गाने है।
?Facebook page -(Singer rajendra seervi atbara)
?Instagram- (seerviraj743) पर देख सकते है और संपर्क भी कर सकते है आप सभी सहयोग और स्पोर्ट जरूर करें।साथ ही आप हमेशा पुलिस विभाग में रहते हुए समाज जनहित में बहुत से नेक काम किए,ओर कर भी रहे है। आप समाजसेवी ओर गौभक्त भी है।आदरणीय श्री राजेन्द्र काग को सीरवी समाज डॉट कॉम, चेत बंदे पत्रिका परिवार,राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।।माँ आईजी के आशीर्वाद से आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे।