सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : 26 Oct 2024, दुर्गाराम पँवार

जैतारण/आगेवा
*राज. पुलिस (सी.आई.डी.-आई.बी.) में अरूण चोयल की हुई जोइनिंग।*
सीरवी समाज की होनहार प्रतिभा *अरुण चोयल सुपुत्र श्रीमती उगमा देवी श्री बाबूलाल जी सुपौत्र स्व. श्रीमती शायरी बाई श्री हिम्मताराम जी सीरवी। मूलनिवासी/बेरा खेड़ा,गांव आगेवा,तहसील जैतारण, ब्यावर ने इंटेलीजेंस ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर राजस्थान में जॉइनिंग की।* अरुण चोयल बचपन से ही पढाई में होशियार रहे,आपने प्रारम्भिक शिक्षा से 12 वीं तक की शिक्षा जैतारण से पूर्ण की। इसके तत्पश्चात स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। स्नातक की शिक्षा के साथ साथ आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कड़ी मेहनत व लगन से करते रहे। ओर जब राज. पुलिस की सी.आई.डी. स्पेशल ब्रांच की परीक्षा देने के बाद आपका चयन इस परीक्षा में हुआ तो गांव में खुशी की लहर दौड़ आई।आपके पिताश्री किसान है खेती के काम के साथ साथ आपकी पढाई में पूरा सहयोग किया,आपने परिवार के साथ साथ गांव व समाज को भी गौरवान्वित किया, अरूण चोयल की इस उपलब्धि के लिए चेत बंदे पत्रिका परिवार/सीरवी समाज डॉट कॉम/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। हमें आप पर गर्व है।प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार