सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सुश्री निराली चोयल शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विषय में बनी प्रोफेशनल एक्टर।
Posted By : 15 Sep 2024, दुर्गाराम पँवार

जोधपुर/
*सुश्री निराली चोयल शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विषय में बनी प्रोफेशनल एक्टर*
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
"सोचो उस सफर को जाना है जंहा
छूलो आसमां को बनके सितारे वहा,
क्या मुश्किल है दुनिया में उनके लिए
जो मेहनत से करते है हर मुश्किल आसान।"
सफलता का बड़ा मूलमंत्र है , पुरुषार्थ दॄढ इरादा और लगन,ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
संक्षिप्त परिचय/:-
*हंसमुख,व्यवहार कुशल,युवा बालक-बालिकाओं की प्रेरणा,धार्मिक, संस्कृति को बढ़ावा देने वाली, सांस्कृतिक विरासत की माहिर, प्रोफेशनल एक्टर सुश्री निराली चोयल उम्र 17 साल सुपुत्री श्रीमती कमला श्री मोहनलाल जी सुपौत्री फूली बाई श्री घीसाराम जी सीरवी। मूलनिवासी/गांव जाणुन्दा, तहसील मारवाड़ जंक्शन,पाली। वर्तमान हाल निवास/जोधपुर नया हाईकोर्ट,झालामण्ड।*

सुश्री निराली चोयल कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा आदर्श विद्यालय जोधपुर से 2023-24 में 84%अंक प्राप्त किए,वर्तमान कक्षा 11 वीं में सेंस बायो का विषय लेकर शिक्षारत।
*शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक विषय में रुचि आई कैसे*
(सांस्कृतिक विषय की शुरुआत कब और कैसे हुई।
सुश्री निराली चोयल ने कहा कि
वैश्विक महामारी कोरोना से पहले हमारा परिवार मुम्बई रहता था,वंही से प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण विद्यालय से 6th तक कि पढ़ाई मैने पूर्ण की,उसी विद्यालय में नाटक,नृत्य वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रम में हिस्सा लेते लेते मुझे वंही से सांस्कृतिक विषय में ज्यादा रुचि होने लगी,तब मैंने डांस (नृत्य) क्लास (कोचिंग) सीखने के जाना शुरू किया जो मैंने 14 महीने तक डांस(नृत्य) अच्छे से सीखा।कोरोना जब शुरू में आया ही था तब 2020 में मेरा परिवार राजस्थान में (शिफ्ट)स्थानान्तर हो गए।
मेने मेरे मातापिता को सांस्कृतिक विषय मे रुचि के बारे में बताया तब मेरे मातापिता ने कहा आपकी रूचि है तो अवश्य आगे बढ़े हम आपका साथ देंगे और सहयोग भी। जब भी कहा मेरा सहयोग और मुझे इस सांस्कृतिक विषय मे मोटिवेट के साथ साथ सपोर्ट भी किया,शुरुआत में मेरे कुछ रिलेशन परिवार ने भी बहुत विरोध किया की बेटी है लोग क्या सोचेंगे ओर क्या कहेंगे लेकिन मेरे मातापिता ओर दादा दादी का पूरा सपोर्ट ओर सहयोग रहा जो यही से मुझे कुछ करने व कर दिखाने का जुनून चढा,राजस्थान में मेने अनेक ऑडिशन देने के बाद मुझे कुछ हिंदी फिल्मस मिली जो M2M OTT पर उपस्थित है।मेने कुल तीन हिंदी फिल्म में काम किया,फिर मेने सोचा की मुझे राजस्थानी संस्कृति में आगे बढ़ना चाहिए,तब मैने राजस्थान के कुछ डायरेक्टर से संपर्क किया और मेरे बारे में बताया तब राजस्थानी गानों पर शूटिंग के लिए ऑफर आए,जो मेने शुरुआती में 5-6 गाने किए जो श्री आईमाताजी की कृपा से वो गाने अच्छे चले व हिट भी हुए,जिससे मेरा मनोबल ओर बढ़ता गया,फिर मेने ठान लिया कि अब मुझे ओर तेज गति से आगे बढ़ना है जैसे जैसे लोगों के सामने मेरा चेहरा आता गया वैसे वैसे यूट्यूब चैनल के कुछ डायरेक्टर ने मुझे गाने देते रहे,ऐसे ही बढ़ते बढ़ते वर्तमान में 800 से अधिक गाने शूट नृत्य होकर यूट्यूब चेनलों पर ओर 10 से अधिक शॉर्ट फिल्मस भी यूट्यूब चैनल पर मौजूद है।हालांकि मैंने भी 2024 में अपना यूट्यूब चैनल का लोकार्पण किया जो NIRALI SEERVI MUSIC (निराली सीरवी म्यूजिक)नाम से यूट्यूब में चैनल उपस्थित है।आप सभी समाजी बंधु गण सर्च कर चैनल को सब्सक्राइब कर मेसे वीडियो देख सकते हैं और स्पोर्ट भी कीजिए,मेरे यूट्यूब चैनल पर अबतक 12 से अधिक गाने शूटिंग होकर अपलोड हो चुके है,इसी के साथ साथ पिछले दो सालों से सीरवी समाज मे भी कार्यक्रम करना प्रारंभ किया जिसमे मेने अबतक 15 से अधिक श्री आईमाताजी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अवसर प्रदान हुआ,इन्ही प्राण प्रतिष्ठा में दो बढेर प्राण प्रतिष्ठा पर 150 से अधिक महिलाओं को (कोरीयोग्राफर) यानी महिलाओं को नृत्य सिखाया।में विद्यार्थी नृत्य के साथ साथ एक कोरियोग्राफर भी हूँ।वर्तमान समय के आधार पर हमारे समाज की बालक,बालिकाओं को भी सांस्कृतिक विरासत में रुचि लेनी चाहिए,जिनको रुचि है अवश्य आगे आए मेरे से जितना होगा सांस्कृतिक विषय मे सहयोग और सिखाने का प्रयास करूँगी,एक विशेष विनम्र निवेदन है कि समाज के सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक कार्यक्रम जन्हा भी हो वो वँहा समाज के कलाकारों को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि उन सभी कलाकारों का जलवा ओर अपने बेहतरीन प्रदर्शन कर आपको वो कला बता सकते है और हमें सहयोग और आमंत्रित करना भी चाहिए, जंहा भी बड़े कार्यक्रम हो वँहा वँहा महिलाओं के लिए सिखाना है तो हमसें संपर्क भी कर सकते है। में आगे भी कोशिश करती रहूंगी की हमारे राजस्थान की संस्कृति व सीरवी समाज का नाम रोशन करती रहूं।सांस्कृतिक के साथसाथ मे मेरी पढाई भी जारी रहेगी।मेरा सपना है समाज की सांस्कृतिक विषय को आगे बढ़ाना ओर मेरे जैसे युवाओं को इस विषय मे रुचि लाना है। उनको सहयोग कर आगे बढ़ाना। समाज से सभी बन्धुओं से विशेष विनम्र निवेदन है आप मेरा ओर आपके परिवार में रुचि बालक बालिकाओं को जरूर सपोर्ट कर आगे बढ़ाएं। उन युवाओं का जरूर सहयोग करे इस विषय में।मुझे जन्हा भी आमंत्रित ओर मंच मिलेगा में मेरी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन में कसर नही छोड़ूंगी।ओर हमेशा समाज की संस्कृति को बखूबी से निभाऊंगी।आपने कम उम्र में इतनी मेहनत और लगन से ओर स्ट्रगल कर जिस तरह से अपना लक्ष्य से पीछे नही हटे ओर आज वर्तमान में सीरवी समाज की आप प्रथम प्रोफेशनल एक्टर के नाम से जानी जाती है और समाज मे वर्तमान समय मे आप लोकप्रिय भी है।महज 17 साल की उम्र में 800 से अधिक गाने ओर बहुत सी शार्ट फिल्म्स में काम करना वो भी पढाई के समय बहुत मुश्किल है लेकिन आपने करके दिखाया ये सबसे बड़ी उपलब्धि है।
सुश्री निराली चोयल सीरवी को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज परिवार की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।
प्रस्तुति/दुर्गाराम पँवार।