बिलाड़ा/
राज्यवर्धन राठौड़ बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
"सोचो उस सफर को जाना है जंहा
छूलो आसमां को बनके सितारे वहा,
क्या मुश्किल है दुनिया में उनके लिए
जो मेहनत से करते है हर मुश्किल आसान ।"
सफलता का बड़ा मूलमंत्र है , पुरुषार्थ दॄढ इरादा और लगन ,ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
हंसमुख व्यवहार कुशल, युवाओं के प्रेरणा राज्यवर्धन राठौड़ उम्र 20 साल सुपुत्र श्री वीरेन्द्र राठौड़ माता श्रीमती लीला राठौड़ सीरवी मूलनिवासी/गांव बेरा सातमार्गिया मालकोसनी रोड़ बिलाड़ा,तहसील बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण , श्री राज्यवर्धन राठौड़ की बचपन की प्रारम्भिक शिक्षा श्री आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा से हुई है आपने कक्षा 10 RBSC 95% से उत्तीर्ण की और इंजीनियर बनने की ईच्छा के कारण आप कक्षा 11 से कोटा ALLEN चले गए । कक्षा 12 के साथ ही राज्यवर्धन राठौड़ ने JEE परीक्षा पास की और IIIT (INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY BHAGALPUR) से COMPUTER SCIENCE में B.TECH किया उसके साथ ही कॉलेज कैम्पस प्लेसमेंट से TCS (TATA CONSULTANCY SERVICES) का इंटरव्यू क्लीअर किया। आपका कंपनी की PRIME CATEGORY में चयन किया गया और SYSTEM ENGINEER की पोस्ट दी गई है।
श्री राठौड़ का एक सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का था वो पूर्ण हुआ अब भी आप आगे की पढ़ाई और सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते है।
श्री राज्यवर्धन राठौड़ के बड़े भाई श्री अभिनव राठौड़ राजकीय मेडिकल कॉलेज , सिरोही (राजस्थान) से MBBS कर रहे है आप दोनों भाइयों ने समाज को गौरांवित किया है इसलिए चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज परिवार की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई वउज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।