बेंगलुरु/:-
सुश्री भूमिका बर्फा बनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है कि --
''बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा ?
जब तक ना हासिल हो मंजिल,
तो राह में, रही आराम कैसा ?
यह हर उस व्यक्ति के लिए सफलता का बड़ा मूलमंत्र है जो पुरुषार्थ को साथ लेकर दॄढ इरादों से मंजिल की धुन में आगे बढ़ते रहते है।ऐसे व्यक्ति ही जीवन में सफलता को अर्जित करते है और वे अपने सपने को साकार कर जाते है।
*सरल स्वभाव की धनी, हंसमुख व्यवहार कुशल, धार्मिक, शैक्षणिक, मिलनसार,युवाओं की प्रेरणा सुश्री भूमिका बर्फा उम्र 24 साल सुपुत्री श्रीमती अंजू देवी श्री सोहनलालजी सुपौत्री श्री किशनारामजी स्व.अंची बाई सीरवी।मूलनिवासी/गांव गरनिया,तहसील जैतारण, ब्यावर।वर्तमान निवास/पाली। भूमिका बर्फा की बचपन की प्रारम्भिक शिक्षा से 12 वीं तक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर पाली से की।हिंदी मीडियम विधालय से आपने 10वीं बोर्ड में 92% व 12 वीं बोर्ड परीक्षा मेथ्स,सेंस वर्ग में 91%अंक हासिल किए।उसके ततपश्चात सुश्री भूमिका बर्फा ने एक साल कोटा राजस्थान से JEE परीक्षा की तैयारी हेतु प्रिपरेशन कर JEE *MAINS* क्लीअर कर MNIT जयपुर गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लिया,सुश्री भूमिका बर्फा ने (बी टेक)इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन्स ग्रेजुएशन की डिग्री मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर से की।भूमिका सीरवी ने *कॉलेज कैम्पस प्लेसमेंट से एप्पल का इंटरव्यू* क्लीअर किया।इसके बाद आपका दक्षिण भारत के बेंगलुरु में एप्पल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जॉब लगा जो वर्तमान समय में आप इस कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
सुश्री भूमिका सीरवी की रुचि बचपन से पढ़ाई और शैक्षणिक विषय मे ज्यादा रहती व आपका सपना भी था कि में भी एक दिन में बड़ी कम्पनी में बड़े पद पर कार्य करू जो आज आप एप्पल जैसी बड़ी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है अब भी आप आगे की पढ़ाई और प्रमोशन के लिए प्रयासरत है। बेटी भूमिका सीरवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम व आपका सपना साकार हुआ।आपके पिताश्री सोहनलाल जी व माताश्री बहुत स्ट्रगल के बाद भी आपकी शिक्षा को समझा और महत्व देकर पढाया,ऐसे मातापिता को सेल्यूट,समाज को गौरवान्वित करना व हम सभी को आप पर गर्व ओर खुशी का पल जैसा हम सभी महसूस कर रहे हैं।बेटी सुश्री भूमिका सीरवी को चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज परिवार की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई वउज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।
केशरदात्री अखण्ड ज्योति स्वरूप माँ श्री आईजी एवं माँ श्री सरस्वतीजी की अपार कृपा दृष्टि आप व परिवार पर सदा बनी रहे तथा आपके हृदय में उच्च विचार और समाज सेवा की ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रहे। प्रस्तुति - दुर्गाराम पंवार