सीरवी समाज - मुख्य समाचार
#राज्यपाल सिक्किम श्री ओमप्रकाश माथुर का राज्यपाल बनने पर सीरवी समाज जयपुर की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह सीरवी समाज जयपुर छात्रावास के नवीन भूखंड पर किया गया
Posted By : 06 Sep 2024, 10:44:15गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी
अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन, राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में श्री आई माता जी के अवतरण दिवस भादवी बीज के उपलक्ष्य में राजस्थान पाली के मूल निवासी ओर वर्तमान राज्यपाल सिक्किम श्री ओमप्रकाश माथुर का राज्यपाल बनने पर सीरवी समाज जयपुर की ओर से नागरिक अभिनंदन समारोह सीरवी समाज जयपुर छात्रावास के नवीन भूखंड पर किया गया
माननीय महामहिम ने श्री आई माता जी को नमन करते हुए श्री आई माता जी के पथ मार्ग पर चलते की कामना करते हुए कहा कि सीरवी समाज जयपुर भूखंड पर अतिशीघ्र निर्माण करने हेतु प्रेरित किया!
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति जैतारण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बर्फ़ा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि माननीय महामहिम के आश्वाशन अनुसार जल्द सीरवी समाज जयपुर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा
इस मोके पर श्री दुर्गाराम परिहार अध्यक्ष सीरवी समाज जयपुर, श्री भूरा राम सीरवी सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति, श्री प्रमोद सीरवी (RAS), श्री गोपाल किशन (RAS), श्री मदन सिंदडा, श्री देवाराम बर्फा, अखिल भारतीय सीरवी छात्रावास ट्रस्ट जयपुर अध्यक्ष श्री नंदाराम मूलेवा सहित सभी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें!