सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : 25 Aug 2024, 10:14:31गोविन्द सिंह पंवार रोबड़ी

आज स्थानीय सीरवी समाज बगेची, बिलाड़ा में सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के नेतृत्व में 13 ग्राम इकाइयों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे अगले सप्ताह में पाली ज़िला मुख्यालय में होने वाले महाघेराव के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, नवयुवक मंडल बिलाड़ा के अध्यक्ष अशोक परिहार ने बताया कि मीटिंग में हाल ही में पाली के देसूरी के ढालोप ग्राम में जाति विशेष के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा सीरवी समाज के निर्दोष लोगों पर लूट, हत्या, जानलेवा मारपीट जैसे जघन्य अत्याचारों की दुःखद घटना पर शोक प्रकट किया! उन्होंने सीरवी समाज द्वारा पूर्व में दियें गए ज्ञापन के बावजूद एक महीने से अधिक समय तक अपराधियो के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नही करने पर रोष प्रकट किया ! उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में आगामी 29 अगस्त 2024, को अखिल भारतीय सीरवी समाज द्वारा पाली में विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यवाही हेतु प्रशासन का महाघेराव किया जाएगा! जिसमे बिलाड़ा परगना के समस्त बुजुर्ग मण्डल सदस्यों, समाज सेवी बन्धुओ, संरक्षक मण्डल सदस्यो, इकाई पदाधिकारियों एव सक्रिय सदस्यो से विशाल रैली में सम्मिलित होने का आग्रह किया, उपाध्यक्ष चिमन सिंह बर्फा ने पीड़ित परिवार और समाज के लोगो की सुरक्षा की दृष्टि से महाघेराव हेतू एक दिन समाज के नाम निकालने हेतु विशेष अपील की! इस दौरान अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद अध्यक्ष सुरेश चौधरी की टीम सहित ढालोप गाँव से पीड़ित पक्ष के लोगो की भी उपस्थिति रही! बैठक में समस्त जागरूक कार्यकर्ताओ ने अपने अपने उदबोधन में घटना की निंदा कर विशाल जनाक्रोश रैली को सफल बनाने का आह्वाहन किया!

इस अवसर पर राजस्थान प्रांतीय सीरवी महासभा अध्यक्ष धन्नाराम लालावत, नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार, बिलाड़ा डेयरी अध्यक्ष धन्नाराम हाम्बड, नंदाराम हाम्बड, नशा मुक्ति गोपाराम पंवार, पार्षद पन्नाराम झंझावत, नारायण मुलेवा, कल्याण सिंह राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधारी जी परिहार, किसान नेता मेजर शैतान सिंह राठौड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हीराराम चोयल, महेंद्र सिंह राठौड़ , ओमप्रकाश झंझावत, फुवा राम राठौड़, मोहन लाल आगलेचा, गिरधारी सिंह जी राठौड़, डॉ रमेश राठौड़, पर्यावरण संजीवनी संस्थान अध्यक्ष गोविंद पंवार, अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी, ढालोप गांव से पीड़ित परिवार, संरक्षक मण्डल सदस्य रतनलाल पँवार , धन्नाराम राठौङ, चंद्र सिंह राठौड़, तरुण मुलेवा, देवीसिंह भीवराज, शेषा राम राठौड़, प्रेम सिंह बर्फा, परगना अध्यक्ष अशोक परिहार, प्रमोद राठौड़, जगदीश बर्फा, किशोर हाम्बड, रमेश परिहार, माधव सिंह लालावत, तुलछाराम काग, पुखराज सीरवी, गोविंद सिंह पंवार रोबडी, चिमन प्रकाश पंवार, युवा कांग्रेस नेता लोकेश चौधरी, वीरेन्द्र राठौड़, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौङ, प्रेमसिंह बर्फा , धर्माराम झंझावत, रतन लाल आगलेचा,मदन मेरावत, अशोक सीरवी, चिमन सिंह बर्फा, सुमेर सिंह भीवराज, प्रेम प्रकाश चोयल,देवेंद्र राठौड़ , सुरेंद्र राठौड़, गणपत हाम्बड, राजूराम काग, दलपत सिंह राठौड़, सुमेर मेरावत, सुरेंद्र सिंह पंवार, जितेंद्र चोयल, दिनेश पंवार, नरपत लालावत, बाबूलाल अटबड़ा, चतूरा राम बर्फा, बिलाड़ा ग्राम इकाई अध्यक्ष चेनाराम पालावत, कानाराम हाम्बड, अणदाराम पंवार, भुण्डाराम काग, माधव सिंह राठौड़, राजेंद्र राठौड़ एंव अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।