सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मुकेश गहलोत, डेहरी, कैलाश मुकाती....kailashvip@g

सिंघाना में तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैय्यारीयॉ जोरो पर
खर्चीली शादियों को अंकुश लगाकर समाज को आर्थिक रुप से कमजोर न होने देने के संकल्प के साथ समाज को समाज से जोड़ने व समाज में और ख्याती बनने में कामयाब होता क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन मनावर दो वर्षो से लगातार सफल सामुहिक विवाह का आयोजन कर तृतीय पर्व की तैयारीयों में जोरो से जुट गए हैे। आगामी 16 मई्र्र 2010 रविवार को मॉ हरसिद्धी की नगरी ग्राम सिंघाना में क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन मनावर के तत्वाधान मे होने जा रहे तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैेय्यारीयो के बारे में सामुहिक विवाह सम्मेलन के प्रमुख संयोजक मनीषजी राठौर, व रमेशजी चोयल ने बताया की इस समारोह को सही सम्पनः करवाने हेतू दिनांक 4ध्04ध्10 को सिघाना में आयोजित बैठक मंे एक कार्यसमिति बनाई गई।
श्री भगवान जी नेनाजी बर्फा (प्रभारी), श्री मोहन जी भगवान जी बर्फा (कोषाध्यक्ष) श्री भगवान जी दुदाजी बर्फा (सहयोगी सदस्य) श्री गोपालजी बर्फा श्री रमेशजी राठौर, श्री अशोकजी राठौर, श्री खेमाजी सेप्टा, श्री भगवानजी जमादारी साला, श्री अन्तिम सतपुड़ा,श्री नारायणजी सिन्दडा,श्री रमेशजी काग साला ,श्री रामाजी टेलर,श्री धन्नाजी परमार श्री बाबुजी बर्फा,सहयोगी सदस्य एवं श्री शंकरलालजी बर्फा,श्री भगवानजी बोमाड़ीया,परामर्श दाता मनोनित किये गये।
इस बैठक में तहसील संगठन अध्यक्ष श्री जगदीश चोयल,महामंत्री संतोष लछेटा,श्री बद्रजी देवड़ा बालीपुर लुणाजी काग गुलाटी , धन्नाजी कोटवार अंजदा,श्री लक्ष्मण पटेल,मनीषजी राठौर, रमेशजी चोयल मनावर सहित तहसील भर के समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर 1100 रूपये व 500 रूपये के आजीवन सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। जो प्रति वर्ष यह राशि देकर इस आयोजन को यूही गति देते रहेगे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 April 2010 at 7.04 PM )