सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती....kailashvip@gmail.com



म.प्र. के खरगोन जिले के बड़वाह तहसील में स्थित ग्राम बागोद में सीरवी समाज के एक ही परिवार के सात सदस्य एक ही मकान में आग लग जाने से जिन्दा जल कर अपने प्राण त्याग दिये। सीरवी सन्देश पत्रिका परिवार से कैलाश मुकाती मनावर, शंकरलालजी नादिया व धार जिला संगठन की और से जिला मिडिया प्रभारी मुकेश गेहलोत, लक्ष्मणजी पटेल बालीपुर रमेश चोयल मनावर, ने घटना स्थल पर पहुच कर मृत आत्माओं को श्रद्धान्जली दी। इस घटना से म.प्र. के सीरवी समाज मे गहरा शौक व्याप्त है। इस घटना पर म.प्र. शासन ने प्रत्येक मृत सदस्य को एक-एक लाख रुपये की घोषणा भी की है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 April 2010 at 7.02 PM )