सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मुकेश गहलोत, डेहरी


डेहरी कुलदेवी मॉ आईजी की असीम अनुकंपा व धर्मगुरू दीवान श्री माधवसिंहजी बीलाड़ा (राजस्थान) के आशिर्वाद से श्री आईमाता मंदिर डेहरी की तृतीय वर्षगाठ धूमधाम से मनाई गई परंपरागत हवन-पूजा अर्चना की गई व मंदिर को आकर्षित विधुत सज्जा से व पुष्पमालाओ सजाया गया। इस अवसर पीरोसा श्री भॅवरसिंहजी महाराज बीजोवा राजस्थान मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मॉ आईजी की विशाल शोभायात्रा व श्री भॅवरसिंहजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही ग्राम चौरासी भंडारे का आयोजन भी संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम के सभी समाज वर्ग के नागरिको का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही समाज के नारायणजी मुकाती , रणछोड़जी सोलंकी , राधेश्यामजी मुलैवा , हेमाजी गेहलोत , गोविन्दजी सोलंकी , गोविन्दजी चोयल , सचिन काग, बाबुजी चोयल , सहित सभी ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 April 2010 at 6.59 PM )